Assembly Elections 2023: देश के पांच राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिनके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम, वो पांच राज्य हैं, जहां इस साल मतदान होंगे. 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में अभी लगभग छह महीने का वक्त है. यही वजह है कि पांच राज्यों के चुनावों को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इस चुनाव के नतीजे कहीं न कहीं लोकसभा चुनाव के नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं. 


चुनाव आयोग ने बताया कि मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले फेज और 17 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होने वाली है. राजस्थान में 23 नवंबर, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पांचों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे. 


मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्य हैं, जहां कांग्रेस बनाम बीजेपी है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार चला रही है. इस राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है, जहां बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी दमखम दिखाएंगी. वहीं, मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट और जोराम पीपुल्स मूवमेंट से होगा. 


पांच राज्यों के चुनाव की बड़ी बातें क्या हैं?



  • देश में लोकसभा की कुल 545 सीटें हैं, जिसमें से 83 सीटें इन पांचों ही राज्यों में हैं. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल होने से पार्टियों का मनोबल भी बढ़ेगा.

  • बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ अहम हैं. पांचों राज्यों में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें इन्हीं तीन राज्यों में हैं.

  • 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 83 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 सीटें गईं. 

  • सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ा था. 

  • बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार मिली. इसके बाद भी लोकसभा में बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई. 

  • राजस्थान में हर 5 साल पर सरकार बदलने का रिवाज रहा है. कांग्रेस से पहले यहां बीजेपी की सरकार रह चुकी है. 

  • छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद पिछले बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई. 

  • बीजेपी इस बार किसी चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ रही है. लेकिन कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में सीएम चेहरे को साफ कर चुकी है.


यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग आज करेगा 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 12 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस