Election live Voting Reaction: छत्तीसगढ़ के सीएम बोले- सरकार में आए तो करेंगे कर्ज माफ, रमन सिंह ने कहा- भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा

Assembly Election 2023 Voting Live: मिजोरम की सभी 40 सीटों पर और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर वोटिंग जारी है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत सभी नेताओं ने वोटिंग की अपील की

एबीपी लाइव Last Updated: 07 Nov 2023 10:46 AM
Election 2023 Voting Reaction Live: बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, मतदान के लिए की गई है पुख्ता व्यवस्था

बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, "आज सुबह से मतदान प्रक्रिया है. इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है...सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं."

Election 2023 Voting Reaction Live: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- इस चुनाव में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा

छ्त्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने वोटिंग के बीच एबीपी न्यूज से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, इन चुनाव में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दिन निवास स्थान राजनांदगांव में पूजा-अर्चना कर मां जगदंबा का आशीर्वाद प्राप्त किया. निश्चित ही इस बार छत्तीसगढ़ में विकास की बयार बहने वाली है और लोकतंत्र का यह महापर्व आप सभी के मतदान से सफल होने वाला है.

Election 2023 Voting Reaction Live: छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच अनुराग ठाकुर बोले- ट्राइबल का हक कांग्रेस खा गई

कांग्रेस की सरकार 10 साल थी, कई घोटाले हुए. जिसके आका ही घोटाले वाले हो तो भूपेश बघेल कहां पीछे रहते. इंडिया गठबंधन के नेताओं में नेता, न नीति है और नियत में भी खोट है. इनके नेताओं के पास कोई जमीन नहीं है, ये जमानत पर बाहर घूम रहे. 


कांग्रेस की गारंटी हिमाचल और कर्नाटक में भी हो गई. कांग्रेस ने बागबान अपने दाम स्वयं तय करेंगे. बागबानों ने सेब को बहा दिया. न रोजगार दिया. कांग्रेस फेल कांग्रेस की गारंटी फेल. कांग्रेस की नेताओं की नौकरी लगी बाकि किसी की नहीं लगी. बघेल ने कहा था कि कार्रवाई करेंगे लेकिन नहीं किया. 


508 करोड़ भूपेश किया और महादेव ऐप चलती रही. कांग्रेस की ऐसी हालत है कि रात में ट्यूशन में पढ़ कर आए और सुबह दूसरे से पूछते हैं कि एमएसपी क्या है. इनके परिवार के लोग किसान के साथ खेत में तो खड़े होते हैं, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं करते है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बना लिया. ट्राइबल का हक कांग्रेस पार्टी खा गई. 

Election 2023 Voting Reaction Live: छत्तीसगढ़ के सीएम बोले- 'सरकार में आए तो करेंगे कर्ज माफ'

आम जनता के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है. कांग्रेस के कामों से नक्सलवाद पीछे हट गया है. पहले बड़ी घटनाएं होती थी. ये भी बंद होंगी. राज्य सरकार नक्सलवाद पर काबू पाने में सफल रही है. पहले चरण का आज मतदान है. सबसे अपील है कि मतदान अवश्य करें. अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करें. काग्रेस ने आपसे वादा किया है कि फिर से कर्ज माफी करेंगे.

Election 2023 Voting Reaction Live: राहुल गांधी बोले- छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस सरकार

पार्टी का घोषणापत्र शेयर करते हुए उन्होंने कहा, अगर इस बार कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह छत्तीसगढ़ में वह इन चीजों की गारंटी देते हैं...



  • किसानों का कर्ज़ माफ

  • 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी

  • भूमिहीनों को ₹10,000/वर्ष

  • धान पर ₹3,200 MSP

  • तेंदूपत्ता पर ₹6,000/बोरा

  • तेंदूपत्ता के लिए ₹4000/वर्ष बोनस

  • 200 यूनिट बिजली फ्री

  • गैस सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी

  • KG से PG तक मुफ्त शिक्षा

  • ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज

  • 17.5 लाख परिवारों को आवास

  • जातिगत जनगणना


हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं

Election 2023 Voting Reaction Live: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की शांतिपूर्ण मतदान की अपील

छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश से भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त कर जनजातीय समाज, किसानों, गरीबों और युवाओं के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.


आपका एक बहुमूल्य वोट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगा. मैं मिजोरम में अपनी बहनों और भाइयों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें. प्रत्येक वोट एक विकसित और समृद्ध मिजोरम की नींव रखेगा.

Election 2023 Voting Reaction Live: पीएम मोदी की अपील, कहा- 'युवा घर से निकलें और वोट जरूर डालें'

छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई! 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें. 

बैकग्राउंड

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ. पहले चरण के तहत 20 सीटों में से 10 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जबकि बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. पहले चरण में 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 40,78,681 मतदाता करेंगे. जिनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.


पहले चरण के मतदान के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने कहा, ‘‘नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नौ विधानसभा क्षेत्रों और एक अन्य माओवाद प्रभावित मोहला-मानपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है जो दोपहर तीन बजे समाप्त होगा. अन्य 10 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा जो शाम पांच बजे समाप्त होगा.’’


उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित 10 निर्वाचन क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है. शेष दस विधानसभा क्षेत्रों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया और कवर्धा में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है. जिनमें से 40 हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के और 20 हजार राज्य पुलिस के जवान हैं. 


उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए लगभग एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से बस्तर संभाग के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 149 मतदान केंद्रों को नजदीकी पुलिस स्टेशन और सुरक्षा शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और हेलीकॉप्टर के माध्यम से नक्सली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. बम निरोधक दस्ता और श्वान दल को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है.


अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण की 20 सीटों में से 12 अनुसूचित जनजाति के लिए और एक अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है. सबसे अधिक उम्मीदवार राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र (29) में हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवारों की संख्या चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीटों पर सात-सात है. पहले चरण में कांग्रेस से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज (चित्रकोट सीट), मंत्री कवासी लखमा (कोंटा), मोहन मरकाम (कोंडागांव), मोहम्मद अकबर (कवर्धा) और कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा (दंतेवाड़ा) प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.