Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़-मिजोरम में वोटिंग पर पीएम मोदी की अपील, कहा- 'वोट जरूर डालें'
Assembly Election 2023 Voting: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों और मिजोरम की सभी 40 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. मिजोरम में वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई औ यह शाम 4 बजे तक चलेगी.
Assembly Election 2023 Voting: देश के दो राज्यों मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मिजोरम की सभी 40 सीटों पर और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान जारी है. दोनों राज्यों में जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है.
पीएम मोदी ने एक्स कर कहा, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!
छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2023
मिजोरम के लोगों से क्या बोले पीएम मोदी?
इसके बाद पीएम मोदी ने दूसरा एक्स किया और मिजोरम के लोगों से भी वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें.
गृहमंत्री अमित शाह ने की वोटिंग की अपील
छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश से भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त कर जनजातीय समाज, किसानों, गरीबों और युवाओं के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक बहुमूल्य वोट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगा.
I urge our sisters and brothers in Mizoram, especially the youth to come out and vote in large numbers.
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2023
Each and every vote will lay the foundation of a developed and prosperous Mizoram.
अपने दूसरे एक्स में गृहमंत्री ने कहा, मैं मिजोरम में अपनी बहनों और भाइयों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें. प्रत्येक वोट एक विकसित और समृद्ध मिजोरम की नींव रखेगा.