Assembly Election Live: अमित पालेकर होंगे गोवा में आम आदमी पार्टी के CM उम्मीदवार, केजरीवाल बोले- अब लोग चाह रहे बदलाव
Vidhan Sabha Chunav Live Update: देश में राजनीति से जुड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए. पांच राज्यों के चुनाव से जुड़ी हर अपडेट...
LIVE
Background
5 States Assembly Election 2022 Live Update: कोरोना की चुनौतियां, ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच पांचो राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के अनुसार यूपी में सात चरणों, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. वहीं गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में एक चरण में चुनाव किया जाएगा.
पंजाब में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कल यानी मंगलवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की. पंजाब में AAP का सीएम चेहरा भगवंत मान (Bhagwant Mann) होंगे. वहीं यूपी में पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट की घोषणा की थी.
इस बीच निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कल यानी मंगलवार को पीएम मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम हुआ. प्रधानमंत्री ने प्रमुख रूप से सभी बूथ अध्यक्षों से बातचीत की और उन्हें जीत का मंत्र दिया.
वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लडेंगे. उनके पास दो तीन सीटों का विकल्प है लेकिन अभी उन्होंने सीट तय नहीं की है. अखिलेश ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. आज़मगढ़, मैनपुरी और इटावा समेत कई ज़िलों से समाजवादी पार्टी के लोग उनसे चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Goa Election 2022: गोवा में ये नेता हो सकते हैं आम आदमी पार्टी का CM चेहरा, आज अरविंद केजरीवाल करेंगे एलान
Aparna Yadav To Join BJP: आज BJP का दामन थामेंगी मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव, CM योगी और केशव मौर्या रहेंगे मौजूद
अमित पालेकर की पहचान गोवा में एक वरिष्ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता की रही
आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार का एलान किए गए अमित पालेकर की पहचान गोवा मे एक वरिष्ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता की रही है. कोरोना की दूसरी लहर में जब गोवा में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई लोगों की मौत हुई तब अमित पालेकर नहीं बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की थी. अमित पालेकर की मां marces गांव 10 सालो तक सरपंच रही है. अमित परेलकर भंडारी समाज से आते है महीने भर पहिले अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि AAP CM का चेहरा भंडारी समाज से देगा.
Amit Palekar will be AAP's chief ministerial candidate for the Goa Assembly polls pic.twitter.com/irvTdpLTeg
— ANI (@ANI) January 19, 2022
सीएम केजरीवाल बोले- गोवा अब चाह रहा है बदलाव
'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाव ने कहा कि गोवा के लिए आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करते हुए कहा यहां के लोग अब बदलाव चाह रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने यहां की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
अमित पालेकर होंगे आप के गोवा में सीएम उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने गोवा से अमित पालेकर को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसका औपचारिक रूप से ऐलान किया है. एक दिन पहले भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को अपना सीएम उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी.
Amit Palekar will be AAP's chief ministerial candidate for the Goa Assembly polls: Delhi CM & Aam Aadmi Party's national convenor Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) January 19, 2022
The party will be contesting all the 40 Assembly seats in Goa.#GoaAssemblypolls2022 pic.twitter.com/mdzSTAfbbf
अपर्णा यादव ने सपा पर साधा निशाना
BJP में शामिल होने के बाद अपर्णा सिंह ने गुंडागर्दी का जिक्र करते हुए सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना तवज्जो दिया जाता है कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी. शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते थे. मेरे लिए राष्ट्र सबसे जरूरी है, इसीलिए मैं हमेशा से प्रधानमंत्री जी से प्रभावित रही हूं."
देश हमेशा सबसे पहले आता है
पार्टी में शामिल होने के बाद अपर्णा ने कहा, " मैं BJP की बहुत आभारी हूं. मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है. "अपर्णा ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि मैं हमेशा ही पीएम के काम की प्रशंसक रही हूं. " उन्होंने कहा कि राष्ट्र की मैं आराधना करने निकली हूं और मुझे भाजपा की स्कीम बहुत प्रभावित करते हैं. मैं देश के लिए जो भी कर सकूंगी अपनी छमता से करूंगी.