Assembly Election Live: बहुजन समाज पार्टी ने पीलीभीत, लखीमपुर समेत 53 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया एलान
Vidhan Sabha Chunav Live Update: देश में राजनीति से जुड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए. पांच राज्यों के चुनाव से जुड़ी हर अपडेट...
LIVE
Background
5 States Assembly Election 2022 Live Update: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक दलों का प्रचार तेज होता जा रहा है. चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के अनुसार यूपी में सात चरणों, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. वहीं गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में एक चरण में चुनाव किया जाएगा.
आज पंजाब में कांग्रेस पार्टी अपने मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करेगी. कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी-अपनी दावेदारी ठोक दी है. वहीं उत्तर प्रदेश में एक दूसरी पार्टियों पर निशाना साधने और तंज कसने का सिलसिला जारी है. दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है.
वहीं उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिये कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी कमर कस ली है. लालकुआं सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले हरीश रावत ने पूजा पाठ किया है. उन्होंने इस विषय पर कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने के लिये मैं लालकुंआ की जनता की सेवा के लिए विधिवत रुप से अपने आप को समर्पित कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें:
कोरोना के नए मामलों में 12% की कमी, पिछले 24 घंटों में 2.51 लाख नए केस दर्ज और 627 की मौत
बहुजन समाज पार्टी ने पीलीभीत, लखीमपुर समेत 53 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया एलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने और 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर, हरदोई और उन्नाव के प्रत्याशियों का एलान किया गया है. राज्य की राजधानी लखनऊ की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया है.
किसान आंदोलन-लखीमपुर पर जानें और बोले राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, ढाई महीने के लिए हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना यूपी में सरकारी मेहमान हैं. उन्होंने कहा, हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का मॉडल पुराना हो गया है और अब चलने वाला नहीं है. अगर कोई पार्टी ये सोचती है कि इस मॉडल के आधार पर वो जनता को लुभा सकेंगे तो वो गलत सोच रहे हैं. टिकैत ने कहा कि, चुनावों में पार्टियां जाति का नाम ले रही हैं जिससे हमें आपत्ति है. हर जगह जाति का नाम लिया जा रहा है. हम गुजरात जाते हैं तो पटेल और नॉन पटेल की बातें होती हैं, महाराष्ट्र में मराठा और नॉन-मराठा की बात होती है. हम किसान हैं, हम किसानों और नौजवानों की बात करते हैं.
दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन
यूपी और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा इलेक्शन के दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. दाखिल हो रहे सभी नामांकनो की जांच 29 जनवरी तक की जाएगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 31 जनवरी है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 9 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, बदांयू, शाहजहांपुर की 55 सीटों पर वोटिंग होगी.
राहुल गांधी कर सकते हैं बड़ा एलान
पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने वाला है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवत मान को पार्टी की ओर से सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है. ऐसे में आज कांग्रेस भी सीएम चेहरे की घोषणा कर सकती है. गुरुवार को पंजाब में कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करने जा रही है. पार्टी के प्रचार अभियान की शुरूआत पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के साथ पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे. इसके बाद वे जालंधर की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी का सपा पर जिन्ना का नाम लेकर बड़ा हमला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्य में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, " वे 'जिन्ना' के उपासक है, हम 'सरदार पटेल' के पुजारी हैं. उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम माँ भारती पर जान न्योछावर करते हैं."