Assembly Election result 2021 Live: पीएम मोदी ने बंगाल में जीत पर ममता को दी बधाई, कहा- केन्द्र हरसंभव करेगा मदद
देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझानों से काफी हद तक यह साफ हो चुका है कहां पर किसकी सरकार बनने जा रही है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने बढ़त बना रखी है तो वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु में डीएमके की सरकार बनती दिख रही है. जबकि, केरल में दोबारा लेफ्ट की सरकार बन रही है. बात अगर असम और पुडुचेरी की करें तो यहां पर एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. पल-पल अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ...
LIVE
Background
आज देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हो रहा है. ये पांचों राज्य हैं 232 सीटों वाले तमिलनाडु, 292 सीटों पर चुनाव कराए गए पश्चिम बंगाल, 140 सीटों वाले केरल, 126 सीटों वाले असम और 30 सीटों वाले पुदुचेरी,
अभी तक के रुझानों से यह साफ है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी, असम में एनडीए, केरल में लेफ्ट फ्रंट, तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन और पुदुचेरी में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी, एमके स्टालिन को उनकी पार्टियों की जीत की बधाई दी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन को फोन कर विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी. सोनिया गांधी ने बनर्जी और स्टालिन दोनों से फोन पर बात की और पश्चिम बंगाल तथा तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी. एक ओर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लड़ रही थी वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु में वह द्रमुक के साथ गठबंधन में है.
उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत पर ममता को बधाई दी
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की 'शानदार जीत' के लिये पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा और 'पूर्णत: पक्षपातपूर्ण ' निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ पूरी ताकत लगा दी लेकिन वह सफल रहीं. उमर ने ट्वीट किया, 'ममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस के सभी सदस्यों के पश्चिम बंगाल में शानदार जीत के लिये हार्दिक बधाई. भाजपा और 'पूर्णत: पक्षपातपूर्ण ' निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ पूरी ताकत लगा दी लेकिन वह सफल रहीं. अगले पांच साल के लिये शुभकामनाएं.'
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दी बंगाल में टीएमसी की जीत पर बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- "पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत को लेकर ममता दीदी को बधाई. पश्चिम बंगाल की आकांक्षाओं को पूरा करने और कोविड-19 से बाहर निकलने में केन्द्र सरकार हरसंभव मदद करेगी."
Congratulations to Mamata Didi for @AITCofficial's win in West Bengal. The Centre will continue to extend all possible support to the West Bengal Government to fulfil people’s aspirations and also to overcome the COVID-19 pandemic. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2021
ममता बनर्जी ने बताया- जीत के बाद पहली प्राथमिकता कोविड-1 से निपटना है
रुझानों में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के संकेत के बाद ममता बनर्जी ने पार्टी समर्थकों से कहा कि यह बंगाल की जीत है, बंगाल के लोगों की जीत है. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कोविड-19 से निपटना है. अभी तक के रुझानों से साफ संकेत है कि राज्य में ममता अगुवाई में तीसरी बार सरकार बन रही है. इस बीच, नंदीग्राम में महज 1200 वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी को शिकस्त देने और पार्टी के राज्य में शानदार प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी पहली बार लोगों के बीच आई.
राजनाथ की एमके स्टालिन को बधाई
केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीएमके नेता एमके स्टालिन को भी बधाई दी. उन्होंने रविवार की शाम को ट्वीट करते हुए कहा- डीएमके नेता एमके स्टालिन को तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की जीत पर बदाई. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है.