Assembly Election Result 2022: पांज राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो चुकी है. पिछले तीन घंटे का रुझान देखें तो उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है. हालांकि पंजाब में फिलहाल AAP की सरकार बनती दिख रही है. 


पिछले तीन घंटे के मतगणना को देखें तो उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है लेकिन सपा यानी समाजवादी पार्टी ने भी हार नहीं मानी है. फिलहाल यहां बीजेपी 265 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सपा 125 सीटों पर है. वहीं काउंटिंग के बीच सपा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे.'


उत्तराखंड में बीजेपी आगे


वहीं उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है. राज्य में मतगणना शुरू हुए लगभग तीन घंटा हो चुका है. फिलहाल बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 22 सीटों पर है. राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस (Congress) नेता हरीश रावत (Harish Rawat) इस चुनाव में लालकुंआ (lalakua News) से किस्मत आजमा रहे हैं. ताजा रूझानों के अनुसार वह अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) खटीमा विधानसभा सीट (Khatima) पर पीछे चल रहे हैं. बीते एक साल में वह उत्तराखंड के तीसरे सीएम हैं.  उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी फिलहाल 40 और कांग्रेस 28 सीटों पर आगे हैं. वहीं 2 सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाए हुई है.


पंजाब के 1,304 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला आज


वहीं पंजाब में कुल 117 सीटों पर मतगणना चल रहा है. आज के काउंटिंग के बाद कुल 1,304 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला आज होना है. मुख्‍यमंत्री चरणजीत चन्‍नी को पंजाब की जनता दूसरी बार मौका देती है या नहीं इसका फैसला आज हो जाएगा. वहीं तीन घंटे से चल रहे मतगणना के रुझाने को देखें तो पंजाब में AAP पार्टी की सरकार बन सकती है. 


उत्तराखंड के अलावा गोवा में भी बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है, रुझानों में दोनों जगह बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए जरुरी सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, एक तरफ कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है तो पंजाब में कांग्रेस के बड़े चेहरे अपनी सीटों पर हारते हुए दिख रहे हैं. पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी अपने दोनों सीटों (चमकौर साहिब और भदौर) से पिछड़ रहे हैं. जबकि अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू भी पीछे चल रहे हैं. पंजाब के दो बड़े नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


सत्ता का फिनाले: 5 राज्यों में इन दागी उम्मीदवारों पर टिकीं सबकी नजरें, जनता नकारेगी या देगी मौका?