देश में पांच राज्यों में हुये चुनावों में चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद अब पीएम आवास पर मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक हो रही है. इसी के मद्देनजर उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दिल्ली आये हुये हैं. दिल्ली में मंगलवार को उत्तराखंड और मणिपुर में सरकार गठन को लेकर भी बड़ी बैठकें हुईं.
उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड से दिल्ली पहुंचे हुये हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की है. उनके साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी थे. शाह से भेंट करने से पहले धामी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी.
गोवा के सीएम ने भी दिल्ली में डाला डेरा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज यानी बुधवार को तड़के सुबह दिल्ली पहुंच गये. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हम दिल्ली आये हैं और हम यहां पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे. मंगलवार देर रात ही सावंत गोवा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सदानंद तानावडे दिल्ली के लिये रवाना हो गये थे.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 70 में से 47 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी अभी तक सीएम का नाम तय नहीं कर सकी है. निवर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से खुद चुनाव हार गए हैं. हालांकि सीएम के तौर पर उनका नाम सबसे आगे चल रहा है.
गोवा में बीजेपी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
वहीं गोवा में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के पांच दिन बाद भी बीजेपी ने अगली सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है. राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने के लिए आज दिल्ली आए. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, विधायक दल के नेता के चयन के लिए बीजेपी की गोवा इकाई के विधायक दल की बैठक बुधवार को होने की संभावना है. विधायक दल का नेता राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा.
रूस के खिलाफ यूक्रेन को 13 बिलियन डॉलर की अमेरिकी फंडिंग का रास्ता साफ, जो बाइडेन ने बिल साइन किया