नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती आधे घंटे की बात करें तो पोस्टल बैलेट से हुई वोटिंग की काउंटिंग हुई है. राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस 31 और बीजेपी 15 सीटों पर आगे है. छत्तीगढ़ में बीजेपी 18 और कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है. मध्य प्रदेश में 22 पर बीजेपी और 18 पर कांग्रेस आगे है. तेलंगाना में कांग्रेस गठबंधन 11, टीआरएस 8 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे है. मिजोरम में कांग्रेस एक सीट पर आगे है. हालांकि इन शुरुआती रुझानों से कुछ भी अंदाजा लगाना मुश्किल है.


मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर हुए चुनावों के लिये मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. मतगणना के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. मतगणना 1,200 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 51 जिलों में चल रही है.’’ बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है. आम आदमी पार्टी (आप) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत सीट बुधनी से चुनावी मैदान में है और उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव को मैदान में उतारा है. चौहान इस सीट से चार बार जीत चुके हैं और हर बार उन्होंने इस सीट पर अपनी जीत का अंतर बढ़ाया है.


राजस्थान
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 199 सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गयी. राज्य भर में बनाए गए कुल 35 केंद्रों पर लगभग 20,000 कर्मचारी वोटों गी गिनती कर रहे हैं. मतगणना के लिए जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्र जबकि बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है. राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को हुआ था.


छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई. शाम तक राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत 1,269 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला हो जाएगा. साथ ही नई सरकार के गठन का रास्ता भी साफ होगा. मतगणना के लिए 5,184 गणनाकर्मी और 1,500 माईक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 14 टेबल, रिटर्निंग अफसर मेज और डाक मतपत्रों की गणना की मेज लगाई गई है. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसमें 76.60 फीसदी मतदान हुआ था.


मतगणना के साथ ही मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के 11 सदस्यों, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विक्रम उसेंडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद ताम्रध्वज साहू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत 1,269 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 133 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.


छत्तीसगढ़ में विधानसभा का यह चौथा चुनाव है. इससे पहले तीन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है. वहीं कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ा है.