Election Results 2021 Live: EC का आधिकारिक आंकड़ा जारी, नंदीग्राम में 1,956 वोटों से हारीं ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी विजेता घोषित
Assembly Election Results 2021 Live Updates: जानलेवा कोरोना वायरस के संकट के बीच 2021 ने अपना सबसे बड़ा चुनावी फैसला देना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की वापसी होती दिख रही है. असम में बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. तो वहीं केरल में फिर से पिनराई विजयन सत्ता में आ सकते हैं. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
नई दिल्ली: Assembly Election Results 2021 Live Updates कोरोना काल के बीच पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुरचेरी में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज होगी. आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु होगी. पश्चिम बंगाल की 294 में से 292, तमिलनाडु की 234, केरल की 140, असम की 126, और पुडुचेरी की 30 सीटों पर मतदान हुआ था.
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा आठ चरणों में चुनाव कराए गए थे. वहीं असम में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, बाकी के तीन राज्यों ने एक ही चरण में चुनाव संपन्न हुए. बंगाल की दो सीटों शमशेरगंज और जंगीपुर पर चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि शमशेरगंज सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और जंगीपुर सीट से आरएसपी उम्मीदवार का निधन हो गया था.
लोकसभा की 4 और 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज
इसके साथ ही 13 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों और 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज होगी. मतगणना सुबह 8 बजे शुरु होगी. लोकसभा सीट की बात करें तो केरल की मल्लपरम और तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट पर 6 अप्रैल को मतदान हुआ था जबकि कर्नाटक की बेलगाम और आंध्र प्रदेश की तिरुपति सीट पर 17 अप्रैल को मतदान हुआ था.
जबकि 13 विधानसभा सीटों पर भी 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. इन विधानसभा सीटों में मध्य प्रदेश की दमोह, राजस्थान की सहारा, सुजानगढ़ और राजसमंद, गुजरात की मोरवा हदफ, महाराष्ट्र की पंढरपुर, उत्तराखंड की सल्ट, झारखंड की मधुपुर, कर्नाटक की बसवकल्याण और मस्की, मिजोरम की सेरछिप, नागालैंड नोकसेन, तेलंगाना की नागार्जुन सागर है.
मतगणना कक्षों में प्रवेश के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण आवश्यक
चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना वाले दिन के लिए जारी नये दिशा-निर्देशों के मुताबिक किसी भी प्रत्याशी या उनके एजेंटों को 48 घंटे पहले तक की निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या आरएटी रिपोर्ट दिखाए बिना उन सभागारों में प्रवेश नहीं मिलेगा जहां मतगणना की जा रही होगी. कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि की पृष्ठभूमि में जारी इन दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि प्रत्याशी या उनके एजेंट जिन्हें कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं वे भी दो मई को मतगणना कक्षों में प्रवेश कर सकते हैं.
असम कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा ने चुनाव में हार के बाद पद से दिया इस्तीफा
असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने रविवार को राज्य के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद इस्तीफा दे दिया. राज्यसभा सदस्य ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया. बोरा ने इस्तीफे में लिखा, 'मैं असम विधानसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी लेते हुए असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'
बंगाल में जीत साम्प्रदायिक सौहार्द को बचाए रखने की लड़ाई की जीत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को साम्प्रदायिक सौहार्द को बचाए रखने की अपनी लड़ाई की जीत बतायी.
पश्चिम बंगाल के नतीजों के बाद पीएम मोदी और अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए
तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के आए नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.
शुभेंदु अधिकारी विजेता घोषित, ममता की हुई हार
चुनाव आयोग ने अब आधिकारिक तौर पर नंदीग्राम सीट से बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को विजेता घोषित कर दिया है. आयोग के आंकड़े के मुताबिक अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1,956 वोटों से हराया है.
बंगाल में ममता बनर्जी का फिर चला 'जादू'
पश्चिम बंगाल चुनाव में एक बार फिर ममता बनर्जी का जादू चल गया है. सीएम ममता की लहर के आगे कोई भी पार्टी और कोई भी नेता नहीं ठहर सका. चुनाव आयोग के रात के 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में टीएमसी ने 189 सीटें जीत ली हैं और 25 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी को 61 सीटों पर कामयाबी मिली है और फिलहाल 15 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. एक सीट अन्य ने जीती हैं, जबकि एक सीट पर राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन का राज्य में खाता भी नहीं खुलता दिख रहा.