Assembly Election Results 2022: गुजरात और हिमाचल चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. बीते दिन दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव नतीजे भी आए थे. इन दो दिनों में आम आदमी पार्टी (AAP) को खुशी और गम दोनों ही मिले हैं. गुजरात चुनाव (Gujarat Results 2022) में अब तक के रुझानों में आप 5 सीटों पर आगे चल रही है और पार्टी को 12 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं. हालांकि हिमाचल (Himachal Results 2022) में आप कोई कमाल नहीं कर पाई और अब तक केवल 1 प्रतिशत वोट ही मिल पाया है.


दिल्ली नगर निगम के चुनाव नतीजों में मिली बड़ी जीत पर आप ने बुधवार (7 दिसंबर) को जमकर जश्न मनाया था. गुजरात चुनाव के प्रदर्शन को भी आप बड़ी सफलता मान रही है और खुद को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने का दावा कर रही है. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आप ने सिर्फ 10 साल में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया. गुजरात के लोगों के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी को गुजरात में 35 लाख वोट मिले हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है. 


"आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला"


आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है. इसके लिए पूरे देश को बधाई. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि एक छोटी सी आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए गुजरात की जनता का बहुत-बहुत शुक्रिया और सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. हम भारत को नंबर-1 राष्ट्र बनाने के संकल्प पर अडिग हैं. 


गुजरात ने दी थोड़ी खुशी


बेशक गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को खराब नहीं कहा जा सकता है. राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चा है कि गुजरात में आप ने कांग्रेस का वोट काट दिया है. एमसीडी में बंपर जीत के बाद गुजरात भी आप के लिए कुछ खुशियां लेकर आया, लेकिन हिमाचल प्रदेश में पार्टी को झटका लगा है. 


हिमाचल में नहीं खुला खाता


हिमाचल से सटे पंजाब में इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में आप ने बहुमत हासिल करते हुए इतिहास रचा था. ऐसे में पार्टी को हिमाचल प्रदेश में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यहां आप (AAP) को अब तक के रुझानों में एक प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा वोट मिले हैं और पार्टी का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा. 


ये भी पढ़ें- 


HP Result 2022: हिमाचल में समर्थन के जुगाड़ में बीजेपी, फडणवीस ने निर्दलीय से की मुलाकात, कांग्रेस बेचैन