Election Results 2022: गुजरात-हिमाचल चुनाव में किसकी जीत? आज होगी वोटों की गिनती
Assembly Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान हुआ था.
Gujarat-Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार (8 दिसंबर) को जारी किए जाएंगे. दोनों राज्यों में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. मतों की गिणती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वहीं गुजरात में दो फेज में 1 और 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने कहा कि गुजरात में गुरुवार को 37 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी.
गुजरात में मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 92 का है. गुजरात में इस बार 64.33 प्रतिशत मतदान हुआ है.
गुजरात में 27 सालों से बीजेपी की सरकार
राज्य में पिछले 27 सालों से बीजेपी की सरकार है. गुजरात में बीजेपी का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में था, जब उसने 182 सदस्यीय विधानसभा में 127 सीट पर जीत दर्ज की थी. गुजरात में मुकाबला परंपरागत रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा है, लेकिन इस बार आप के चुनावी अखाड़े में उतरने के साथ यह त्रिकोणीय हो गया. हालांकि, एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने की बात कही गई है.
एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान
एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, गुजरात में बीजेपी को 128-140 सीटें, कांग्रेस को 31-43 सीटें, आप को 3-11 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है. गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, हार्दिक पटेल समेत कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
हिमाचल में 68 केंद्रों पर होगी मतगणना
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10,000 सुरक्षाकर्मियों, निर्वाचन अधिकारियों और अन्य सहायक कर्मचारियों की निगरानी में मतगणना की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने बुधवार को बताया कि पूरे राज्य में 59 स्थानों पर बने 68 केंद्रों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. मतगणना सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट) से शुरू होगी और उसके बाद साढ़े आठ बजे ईवीएम से गिनती की जाएगी. इस चुनाव में कुल 412 उम्मीदवार मैदान में हैं.
हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान में करीब 76.44 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. राज्यभर से निर्वाचन अधिकारियों को छह दिसंबर तक कम से कम 52,859 (लगभग 87 प्रतिशत) डाक मतपत्र प्राप्त हुए, जो 2017 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है. 2017 में कुल 45,126 डाक मतपत्र प्राप्त हुए थे.
क्या हिमाचल में बदलेगा रिवाज?
हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से किसी दल ने लगातार दो विधानसभा चुनाव नहीं जीते हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी इस पहाड़ी राज्य में सत्ता में बनी रहती है, तो यह एक रिकॉर्ड होगा. हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल में भी बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है. एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, हिमाचल (Himachal Pradesh Election) में बीजेपी को 33-41 सीटें, कांग्रेस को 24-32 सीटें, आप को शून्य और अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-
Himachal Results 2022: कांग्रेस चुनाव जीती तो कौन होगा सीएम? इन नामों की हो रही है चर्चा