Assembly Election Results: वोटों की गिनती शुरू, हिमाचल और गुजरात में किसकी बनेगी सरकार, आज हो जाएगा तय
Assembly Election Results: गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है. दोनों पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. हिमाचल में आम तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता रहा है.

Assembly Election Results 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. गुजरात में गुरुवार को विशेष सुरक्षा के साथ 37 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से काउंटिंग की जा रही है. जिसके कुछ देर बाद ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना केंद्रों के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आज नतीजे घोषित होने के बाद गुजरात और हिमाचल प्रदेश में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 60.20 फीसदी जबकि दूसरे चरण में 64.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां करीब 75 फीसदी वोटिंग हुई थी.
गुजरात में किसकी सरकार?
गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है. राज्य के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी. राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस की बीच बताया जा रहा है. इस बार यहां अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है. इसबार आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया है. गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 92 का है. चुनाव के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल नतीजों ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का अनुमान लगाया है.
हिमाचल में किसकी बनेगी सरकार?
उधर, हिमाचल प्रदेश में भी काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. प्रदेश में 59 जगहों पर बने 68 केंद्रों में मतगणना हो रही है. हिमाचल में 12 नवंबर को हुए वोटिंग हुई थी. इस दौरान 75 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई थी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हिमाचल में आम तौर से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता रहा है. बीजेपी फिर सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि इस बार जनता उनके साथ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
