Assembly Election Results: MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ 'विजयी' बीजेपी के लिए पाकिस्तान से आया पैगाम, दानिश कनेरिया ने पूछा- पनौती कौन?
Assembly Election Results: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए हो रही काउंटिंग के शुरुआती रुझान दिखा रहे हैं कि यहां बीजेपी की सरकार बन रही है.
Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की गिनती चल रही है. पिछले महीने ही इन चारों की राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ वो तीन राज्य हैं, जहां बीजेपी सरकार बनाते हुए दिख रही है. शुरुआती रुझानों में तीनों ही राज्यों में बीजेपी बहुमत के आंकड़ों को पार करते हुए नजर आ रही है. बीजेपी की इस जीत से पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया गदगद नजर आ रहे हैं.
दरअसल, दानिश कनेरिया ने कांग्रेस और पार्टी के नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा है. कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर पूछा है, 'पनौती कौन है.' अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने हंसते हुए इमोजी भी शेयर की है. उनके इस ट्वीट को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर के इस ट्वीट को 3 लाख के करीब लोगों ने देखा भी है.
दानिश ने क्यों किया पनौती का जिक्र?
दानिश कनेरिया ने पनौती वाले सवाल के जरिए कांग्रेस पर इसलिए तंज कसा है, क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान इस शब्द का इस्तेमाल किया था. राहुल ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली हार का जिक्र किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि टीम इंडिया आसानी से मैच जीत रही थी, तभी वहां पनौती पहुंच गया और हमारी टीम को मैच हारना पड़ा.
राहुल के जरिए इस विवादित शब्द का इस्तेमाल किए जाने के बाद कहा जाने लगा कि कांग्रेस नेता का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था. कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स हैंडल से भी राहुल के पनौती वाले बयान को ट्वीट किया गया था. यही वजह थी कि इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच काफी विवाद भी हुआ था. कांग्रेस नेताओं ने भी कई जगह इस शब्द का इस्तेमाल किया.
वहीं, माना जा रहा है कि दानिश ने पनौती शब्द का जिक्र इसलिए किया है, क्योंकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. उम्मीद की जा रही थी कि कम से कम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी, लेकिन रुझानों ने कुछ और तस्वीर पेश की है. ऐसे में दानिश ने कहीं न कहीं इस बात को ध्यान में रखते हुए पनौती वाला सवाल पूछा है. दानिश खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन भी करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी का मतलब है पनौती', राहुल गांधी का विवादित बयान, बीजेपी ने किया पलटवार