Telangana CM KCR Resigns: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना में बीआरएस को झटका लगने के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार (3 दिसंबर) को राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया.  बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष रामा राव ने यह जानकारी दी है. 


वहीं, राजभवन ने जानकारी दी है कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि नई सरकार के गठन तक केसीआर से पद पर बने रहने का अनुरोध किया गया है.




कामारेड्डी में हारे केसीआर


तेलंगाना विधानसभा चुनाव में केसीआर दो सीटों कामारेड्डी और गजवेल से मैदान में थे. कामारेड्डी में केसीआर बीजेपी के रमण रेड्डी से चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, गजवेल में केसीआर सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी नेता इटाला राजेंद्र हैं.


तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे


खबर अपडेट किए जाने तक तेलंगाना में कुछ ही सीटों पर फाइनल रिजल्ट आना बाकी था. रात आठ बजे के आसपास कांग्रेस 59 सीटें जीत चुकी थी और पांच सीटों पर आगे चल रही थी. वहीं, केसीआर की पार्टी बीआरएस ने 33 सीटें जीत ली थीं और 6 सीटों पर वह बढ़त बनाए हुए थी. बीजेपी ने सात सीटें जीत ली हैं और एक सीट पर आगे है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के खाते में चार सीटें आ चुकी और वह तीन पर आगे है. वहीं,  सीपीआई ने एक सीट जीत ली है.


जहां तक वोटशेयर का सवाल है, तेलंगाना में रात आठ बजे तक कांग्रेस को 39.39 फीसदी, बीआरएस को 37.36 फीसदी, बीजेपी को 13.88 फीसदी, एआईएमआईएम 2.20 फीसदी और अन्य को 3.86 फीसदी वोट मिल चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Election Results: एमपी में बंपर जीत की ओर बीजेपी, छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस के हाथ से गई बाजी! तेलंगाना में पंजे का कमाल