Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024: देश के दो राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती आज शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां महाराष्ट्र में एक चरण ( 20 नवंबर) को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं दूसरी तरफ झारखंड में दो चरणों में (13 और 20 नवंबर) को मतदान हुआ था. इस दौरान दोनों राज्यों की शुरुआती रुझान भी सामने आने शुरु हो गए हैं, जिसके मुताबिक महाराष्ट्र और झारखंड में बैलेट बॉक्स की गिनती शुरू हो चुके हैं. इसके मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में पुणे कैंप से बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं गोदिंया से कांग्रेस के विधायक आगे चल रहे है, उनका नाम गोपालदास है. इस तरह से अभी तक बीजेपी 1 और कांग्रेस 2 सीटों से आगे चल रही है. वहीं झारखंड में बोरियों से JMM आगे चल रही है, जहां धनसंजय सोरेन आगे चल रहे हैं.


महाराष्ट्र के कोपड़ी सीट से एकनाथ सिंदे आगे चल रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबधंन 35 सीटो और कांग्रेस गठबंधन में 22 सीटों से आगे हैं. वहीं झारखंड में बीजेपी गठबंधन 20 पर और JMM गठबंधन 16 सीटों पर आगे है.


इस बार महाराष्ट्र में सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं.चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को हुए मतदान में अंतिम मतदान 66.05 प्रतिशत रहा जबकि 2019 में यह आंकड़ा 61.1 प्रतिशत था. सबसे कम मतदान मुंबई में 52.07 प्रतिशत रहा. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे. वहीं झारखंड में  सभी की निगाहें सत्तारूढ़ INDIA Block और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे भाजपा के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं.


महाराष्ट्र और झारखंड के एग्जिट पोल
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि 'एक्सिस माई इंडिया' के सर्वेक्षण में झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है. उसका आकलन है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 81 में से 53 सीट, जबकि भाजपा नीत राजग को 25 सीट मिल सकती हैं.


ये भी पढ़ें: Assembly Election Results 2024 Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसे मिलेगी सत्ता, कौन होगा बेदखल? आज हो जाएगा तय