Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. इस चुनाव में सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं रिपोर्ट के अनुसार, मतगणना के शुरुआती 1 घंटे के रुझान में बीजेपी गठबंधन 110 और कांग्रेस गठबंधन 85 सीटों पर आगे हैं.
बता दें कि मतगणना केंद्रों पर अधिकारियों ने सबसे पहले डाक मतपत्रों की जांच और गिनती शुरू की, जबकि ईवीएम मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू हुई. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20 दौर की मतगणना होगी.
वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 81 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गयी. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में चुनाव दो चरण में 13 और 20 नवंबर को हुए थे. कुल 81 सीट में से 43 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 38 सीट पर मतदान हुआ.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी 24 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई है. ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) के जरिए डाले गए मतों की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई. अगर शुरुआती 1 घंटे के रुझानों की बात करें तो JMM गठबंधन 38 और बीजेपी गठबंधन 31 सीटों पर आगे हैं.