Assembly election results: विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बीच आज से संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो चुका है. परंपरा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले मीडिया के सामने आए और उन्होंने सभी दलों से संसद के शीतकालीन सत्र का निजी हितों के बजाय जन हित में उपयोग करने का आग्रह किया. मोदी ने कहा कि नेताओं को संसद के शीतकालीन सत्र में बहसों में हिस्सा लेना चाहिए, चाहे बहसें कितनी भी तीखी क्यों न हों.


हालांकि उन्होंने विधानसभा चुनाव परिणामों पर कुछ नहीं कहा. आपको बता दें कि चुनावी रुझानों में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. तीनों ही राज्यों में बीजेपी का कब्जा रहा है.


चुनाव परिणाम LIVE देखने और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


11 बजे तक के रुझानों पर गौर करें तो मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 115 पर कांग्रेस, 103 पर बीजेपी आगे है. वहीं अन्य के खाते में 12 सीटें जाती दिख रही है. राजस्थान में कांग्रेस 101 और बीजेपी 79 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में 18 सीटें जाने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ की बात करें 90 सीटों में से कांग्रेस 57 और बीजेपी 25 सीटों पर आगे है.