Assembly Election: उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां आम आदमी पार्टी (AAP) पहली बार विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ेगी. इस बीच एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इन दोनों राज्यों के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों ने 10 साल बीजेपी को दिये और 10 साल कांग्रेस को दिये, लेकिन बदले में इन पार्टियों ने लोगों को कुछ नहीं दिया. बस उत्तराखंड को लूटा है. इस बार एक नई पार्टी है जिसने दिल्ली में खूब काम कर के दिखाया है. हम चाहते हैं कि उत्तराखंड और गोवा एकबार हमारी सरकार को मौक़ा दे. केजरीवाल आगे कहते हैं कि गोवा में भी 27 साल कांग्रेस को मिले 15 साल बीजेपी को मिले लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. हमें मौक़ा  मिलेगा तो हम सब बदल कर रखे देंगे.


उत्तराखंड में विपक्षी पार्टियां आपको पर्यटन पार्टी कहती है, फ़्री की राजनीति करने का आरोप लगाते हैं. इस सवाल के जवाब में केजरीवाल कहते हैं, 'मैं तो दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं, दिल्ली में काम करता हूं. लेकिन हमारे सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल वहीं उत्तराखंड में पैदा हुये, बिना किसी पावर के उन्होंने 10 हज़ार बच्चों को भर्ती कराया है, सोचिये अगर वो सीएम बन गये तो 10 लाख बच्चों को भर्ती करा देंगे. केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी पार्टी ने राजधानी में लोगों को फ़्री इलाज, अच्छे स्कूल, बच्चों को फ़्री में शिक्षा दिया है तो क्या ग़लत किया? मुझे लगता है कि दूसरी पार्टियों को भी यही करना चाहिए.


गोवा को लांचिंग पैड समझने पर केजरीवाल का जवाब


हाल ही में गोवा में पीएम मोदी ने कहा था कि कुछ पार्टियां गोवा का विकास नहीं कर सकती वो गोवा को लांचिंग पैड समझ रहे है. इस सवाल के जवाब में केजरीवाल कहते हैं कि गोवा में अगर लोगों से पूछेंगे कि BJP ने पिछले पांच सालों में क्या किया तो वो कहेंगे कि उन्होंने सिर्फ़ स्कैम किया है, लेबर स्कैन, कचरा स्कैम, पावर स्कैम, ऑक्सीजन स्कैम किया है. जनता की बात सिर्फ़ हम कर रहे है.


प्रत्याशियों के पार्टी छोड़ने पर बोले केजरीवाल


क्या प्रत्याशियों का चुनाव जीतने के बाद पार्टी छोड़ने का डर है? इस सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोगों ने जिस तरह की राजनीति देखी है उनमें काॉफिडेंस  देने के लिये हमने ऐफेडेविट साइन करवाया है, हमारे वाले छोड़कर नहीं ज़ायेंगे इस बात की गारंटी है, दिल्ली में भी कोशिश की गयी लेकिन कोई विधायक छोड़कर नहीं गया. चुनाव के बाद पार्टियों के साथ गठबंधन पर केदरीवाल ने कहा कि अभी तो लोगों से अपील करूंगा कि हमें पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौक़ा दें तो आप बाक़ी पार्टीयों को भूल जायेंगे.


ये भी पढ़ें:


Weather Updates: दिल्ली में खिलेगी धूप तो यूपी-पंजाब में कोहरा कर सकता है परेशान, जानिए अपने शहर के मौसम का मिजाज


Hijab विवाद पर केरल के गवर्नर Arif Mohammad Khan बोले- ये मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश