नई दिल्ली: आज उत्तर प्रदेश के दूसरे दौर के 67 सीटों पर और उत्तराखंड में 69 सीटों पर के लोगों ने जमकर वोटिंग की. उत्तर प्रदेश में जहां शाम 5 बजे तक 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ तो वहीं उत्तराखंड में 68 फीसदी मतदान हुआ. दोनों ही प्रदेशों में सुबह से ही लोगों में वोटिंग के लिए उत्साह दिखा.


उत्तराखंड में जहां 70 में से 69 सीट पर वोटिंग हुई तो उत्तर प्रदेश में 403 में से 140 सीटों पर मतदान अब तक पूरा हो चुका है. उत्तराखंड में कर्णप्रयाग सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से मतदान टल गया है.


एक नजर यूपी के दूसरे दौर के चुनाव पर
दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 67 सीटों पर वोटिंग हुई. दूसरे चरण में भी मुस्लिम फैक्टर अहम है, क्योंकि यहां करीब 36 फीसद मुस्लिम मतदाता हैं. दूसरे चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं.


एक नजर उत्तराखंड पर
उत्तराखंड में 69 सीटों के लिए 10 हजार 854 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इस चुनाव में 75 लाख 12 हजार 559 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. राज्य की सभी सीटों पर कुल 637 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 62 महिलाएं भी शामिल हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में 70 सीटों में से बीजेपी ने 31, कांग्रेस ने 32, बीएसपी ने तीन, निर्दलीय ने तीन और यूकेडी ने एक सीट पर जीत हासिल की थी.