पंजाब: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अकाली-बीजेपी सरकार को पंजाब की सत्ता से उखाड़ फेंका है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसी राज्य से थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है. कांग्रेस की पंजाब में 10 साल बाद वापसी 77 सीटों के साथ हुई है. पंजाब में कांग्रसे का वोट प्रतिशत भी सबसे अधिक 38.5 फीसदी रहा है. बीजेपी-अकाली गठबंधन यहां केवल 18 सीटों पर ही सिमट कर रह गया.
पंजाब चुनाव में बहुमत से सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को भी हार का सामना करना पड़ा. आप को यहां 20 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत पंजाब में 23.7 प्रतिशत रहा. पंजाब की सत्ता में पिछले 10 सालों से बीजेपी के साथ मिल कर राज कर रहा शिरोमणि अकाली दल 15 सीटों पर ही सिमट गया. शिरोमणि अकाली दल ने आम आदमी पार्टी से भी कम सीटों पर जीत दर्ज की. अकाली दल को पंजाब में 25.2 प्रतिशत वोट मिले जो आप से तो ज्यादा हैं लेकिन कांग्रेस से कहीं कम हैं.
यूपी में प्रचंड बहुमत लाने वाली भारतीय जनता पार्टी पंजाब में सिर्फ 3 सीटें ही जीत सकी. पंजाब में बीजेपी का वोट प्रतिशत 5.4 रहा.
2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली थी तो वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 56 सीटें अपने नाम की थीं. 2012 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और ये पार्टी 42 सीटें ही जीत पाई थी.