Suvendu Adhikari Nomination: शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में नामांकन दाखिल किया, नंदीग्राम सीट से लड़ेंगे चुनाव
Assembly Elections Suvendu Adhikari Nomination LIVE Updates: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चुनौती देने वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. शुभेंदु अधिकारी के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान, बाबुल सुप्रीओ भी मौजूद रहे.
LIVE
Background
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चुनौती देने वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. शुभेंदु अधिकारी के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान, बाबुल सुप्रीओ मौजूद रहेंगे. इसके इलावा मिथुन चक्रवर्ती के भी रहने की संभावना है. कभी तृणमूल कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभाने वाले शुभेंदु अब अपनी पूर्व नेता को ही हराने के लिए दम भरेंगे.
ममता बनर्जी ने इस बार भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं शुभेंदु अधिकारी ने चुनौती दी थी कि वो ममता बनर्जी को 50 हजार वोटों से हराएंगे. इसके बाद बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है.
मिथुन चक्रवर्ती आज से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज से नंदीग्राम से चुनाव प्रचार का आगाज कर सकते हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च को ब्रिगेड सभा में बीजेपी में शामिल हुए थे. अब आज वे बंगाल में बीजेपी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए वह मैदान में उतर सकते है. ऐसा माना जा है कि नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर बंगाल चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे.
मीनाक्षी मुखर्जी भी भरेंगी नामांकन
नंदीग्राम से सीपीएम की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी भी आज हल्दिया के एसडीओ दफ्तर में नामांकन भरेंगी. मीनाक्षी सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच नामांकन भरेंगी.
ये भी पढ़ें-
सीएम ममता बनर्जी के पास कितनी है संपत्ति? चुनावी हलफनामे में बताया
ममता बनर्जी की हालत में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- पैर की सूजन कम हुई है अभी और जांच की जाएंगीं
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 14 मार्च को मेनिफेस्टो जारी करेगी. माना जा रहा है तब तक ममता बनर्जी भी पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी. पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है.
Suvendu Adhikari Nomination: पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से आज बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. शुभेंदु अधिकारी का मुकाबला इस सीट पर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी से होगा. ममता बनर्जी ने दो दिन पहले नामांकन दाखिल कर दिया है.
आखिरकार बीजेपी की ओर से नंदीग्राम सीट के लिए शुवेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. शुभेंदु शक्ति प्रदर्शन के अंदाज में खुदीराम मोड़ से रोड शो करते हुए हल्दिया एसडीओ के दफ्तर तक पहुंचे. हल्दिया में उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रोड शो में थे.