Assembly Elections 2021 Live: ममता बनर्जी ने कहा- तिलक लगाने वाले हमारे लिए बाहरी गुंडे
Assembly Elections 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुद्दुचेरी में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी घमासान जारी है. इन राज्यों में चुनाव से जुड़ी हर खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढिए....
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री पद का सम्मान करती हूं लेकिन यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. मोदी केवल बड़ी बड़ी बातें करते हैं और सभी के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये देने जैसे झूठे वादे करते हैं जबकि घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं.'
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने विष्णुपुर रैली में कहा, 'पान-मसाला खाने वाले और तिलक लगाने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से, चुनाव के पहले यहां समस्या पैदा करने के लिए भेजा गया और वे हमारे लिए बाहरी गुंडे हैं. हम बरसों से बंगाल में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों पर बाहरी होने का ठप्पा नहीं लगाते.'
केरल में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जनता को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'केरल एक जमाने में विकास और पर्यटन के मॉडल के रूप में, सबसे शिक्षित और शांतिप्रिय राज्य के रूप में जाना जाता था. मगर LDF, UDF की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने का काम किया है. शांति के लिए प्रसिद्ध केरल की भूमि LDF के नेतृत्व में बीजेपी और आरएसएस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या से रक्त रंजित हुई है. बीजेपी के नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास कर रहा है और केरल में भ्रष्टाचार की नाव चल रही है.'
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी और डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन 28 मार्च को तमिलनाडु के सलेम में एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. जनसभा की अध्यक्षता स्टालिन करेंगे। इस रैली में सीपीआई, सीपीएम, आईयूएमएल, वीसीके, एमकेएम सहित कई दलों के नेता शिरकत करेंगे और रैली को संबोधित भी करेंगे. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को है.
बंगाल में पीएम मोदी ने कहा, 'जिस बंगाल ने पूरे भारत को वन्दे मातरम की भावना में बांधा है उस बंगाल में ममता दीदी 'बोहिरागोतो' की बात कर रही हैं. आप सभी ने ममता दीदी को 10 साल काम करने का मौका दिया. आपके बीच आकर उन्हें अपने काम का हिसाब देना चाहिए. लेकिन दीदी आपको हिसाब नहीं दे रही बल्कि हिसाब मांगने वालो को गालियां दे रही है, उन पर गुस्सा कर रही है.'
बंगाल में पीएम मोदी ने कहा, '2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी. यहां बीजेपी की सरकार बनेगी और किसानों के हक के 3 साल के पैसे भी उनके खातों में मैं जमा करके रहूंगा. पिछले तीन साल के जो पैसे दीदी ने नहीं दिए, वो मैं किसानों को दूंगा. ये पैसे दिल्ली से भारत सरकार किसानों के खाते में जमा करना चाहती थी लेकिन दीदी किसानों से दुश्मनी लेकर बैठ गईं. किसानों के खाते में भारत सरकार के पैसे नहीं जाने दिए.'
बंगाल में पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए काम कर रही है. लेकिन तृणमूल की सरकार ने यहां ये भी नहीं होने दिया. टीएमसी सरकार को आपकी चिंता नहीं है. बहनों-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए जो काम केंद्र की बीजेपी सरकार कर रही है. उसे डबल इंजन की सरकार कई गुना बढ़ाने वाली है. बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है. दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा.'
बंगाल में पीएम मोदी बोले, 'बंगाल का विकास, यहां के लोगों का विकास, बीजेपी का संकल्प है. बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जी-जान से जुट जाएंगे, ये वादा करने मैं आया हूं. बीजेपी का संकल्प, बंगाल के गरीब से गरीब तक, हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाने का संकल्प है. बीजेपी- हर स्कीम को स्कैम मुक्त करेगी. कट, कमीशन पर रोक लगाएगी. बीजेपी- लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ देने के लिए, DBT देने के लिए कदम उठाएगी. कोई बिचौलिया नहीं, कोई तोलाबाज नहीं.'
कांथी में पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है, कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं. जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है. पश्चिम बंगाल, यहां का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है.'
कांथी में पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं. दीदी उन बहनों, उन परिवारों को जवाब नहीं दे पाईं जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाज़ों ने लूट लिया. यहां केंद्र सरकार ने जो राहत भेजी थी, वो 'भाइपो विंडो' में फंस गई.'
कांथी में पीएम मोदी का चुनावी भाषण शुरू हो गया है. यहां मंच से पीएम मोदी ने कहा, 'आज़ादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है. आज़ादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए पश्चिम बंगाल बीजेपी के संकल्पों का भी अहम केंद्र है.'
सीएम ममता बनर्जी आज बांकुड़ा जिले में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगीच. पहली जनसभा दोपहर 12 बजे विष्णुपुर में, दूसरी जनसभा दोपहर 1:15 बजे ओंदा में और दोपहर 2:15 बजे बांकुडा में जनसभा को संबोधित करेंगी.
पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वी मिदनापुर के कांथी पहुंच गए हैं. पीएम मोदी मंच पर मौजूद हैं. चुनावी रैली में भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी आज बंगाल में पूर्वी मिदनापुर के कांथी में रैली करेंगे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि शुभेंदु अधिकारी के परिवार का एक और सदस्य पीएम मोदी की इस रैली के दौरान बीजेपी में शामिल हो सकता है. माना जा रहा है कि तमलुक लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद दिव्येंदु अधिकारी पीएम मोदी के साथ मंच पर शामिल हो सकते हैं.
बैकग्राउंड
Assembly Elections 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल, असम, केरल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी शोर चरम पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जैसे बड़े-बड़े नेता वोटर्स को लुभाने के लिए चुनावी रैलियां कर रहे हैं. आज बंगाल के कांथी में पीएम मोदी ने रैली की, वहीं ममता बनर्जी भी तीन जगहों पर मतदाताओं के बीच पहुंची.
बंगाल में 8 चरण
पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होंगे. दो मार्च को पहले चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है, अब 27 मार्च को मतदान होगा, दो मई को नतीजे आएंगे. इसी तरह दूसरे चरण में बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर सहित चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए एक अप्रैल को मतदान होगा. बंगाल में तीसरे चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी हो गई, अब छह अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण में कुल 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. चौथे चरण की पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 16 मार्च को जारी हो गई और 10 अप्रैल को मतदान होगा.
पांचवें चरण की 45 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी हो गई, मतदान 17 अप्रैल को होगा. छठें चरण की अधिसूचना 26 मार्च को जारी होगी, मतदान 22 अप्रैल को होगा. छठें चरण में कुल चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. सातवें चरण की अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी, 26 अप्रैल को मतदान होगा. सातवें चरण में 36 सीटों पर चुनाव होंगे. इसी तरह आठवें चरण की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी और मतदान 29 अप्रैल को होगा. सभी चरणों के नतीजे एक साथ दो मई को आएंगे.
असम में तीन चरण में चुनाव
असम में कुल 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों में वोट पड़ेंगे. 27 मार्च को मतदान होगा और दो मई को नतीजे आएंगे. 13 जिलों की 39 विधानसभा सीटों का चुनाव दूसरे चरण में होगा. दूसरे चरण की अधिसूचना पांच मार्च को जारी होगी, एक अप्रैल को मतदान और दो मई को नतीजे आएंगे. तीसरे चरण में 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी होगी.
केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिर्फ एक चरण
केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिर्फ एक चरण में ही चुनाव कराए जाएंगे. तीनों राज्यों के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी होई. 19 मार्च तक नामांकन किए जा सकेंगे. छह अप्रैल को तीनों राज्यों में एक साथ मतदान होगा और दो मई को चुनाव नतीजे आएंगे. तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों, केरल में 140 और पुदुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.
ये भी पढ़ें-
ABP Opinion Poll: ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी या दिलीप घोष किसे मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं? सर्वे में जानें
ABP Opinion Poll: ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने से क्या तृणमूल कांग्रेस को फायदा होगा | जानें जनता का जवाब
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -