Assembly Elections 2021 Live: ममता बनर्जी ने कहा- माकपा और कांग्रेस की बीजेपी के साथ साठगांठ है
Assembly Elections 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल, असम, केरल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी शोर चरम पर है. बंगाल और असम में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने से पहले गृहमंत्री अमित शाह, सीएम ममता बनर्जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गौतम गंभीर की ताबड़तोड़ रैलियां हैं. इन राज्यों में चुनाव से जुड़ी हर खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढिए....
LIVE
Background
Assembly Elections 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी. वोटिंग से दो दिन पहले यानी कि आज शाम 5 बजे प्रचार प्रसार खत्म हो जाएगा. असम के 47 विधानसभा सीटों पर और बंगाल के 30 सीटों पर 27 मार्च को चुनाव होंगे. असम के 12 जिलों में चुनाव होने हैं जिसमें 5 आदिवासी सीट हैं. असम में तीन फेज में चुनाव हो रहें हैं वहीं पश्चिम बंगाल के 5 जिलों के 30 सीटों पर चुनाव होने हैं. बंगाल की 30 सीट में 4 सीट दलित सीट हैं जबकि 7 सीट आदिवासी सीट हैं.
प्रचार थमने से पहले आज बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम ममता बनर्जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गौतम गंभीर की ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.
बंगाल में 8 चरण में चुनाव
पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होंगे. दो मार्च को पहले चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है, अब 27 मार्च को मतदान होगा, दो मई को नतीजे आएंगे. इसी तरह दूसरे चरण में बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर सहित चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए एक अप्रैल को मतदान होगा. बंगाल में तीसरे चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी हो गई, अब छह अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण में कुल 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. चौथे चरण की पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 16 मार्च को जारी हो गई और 10 अप्रैल को मतदान होगा.
पांचवें चरण की 45 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी हो गई, मतदान 17 अप्रैल को होगा. छठें चरण की अधिसूचना 26 मार्च को जारी होगी, मतदान 22 अप्रैल को होगा. छठें चरण में कुल चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. सातवें चरण की अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी, 26 अप्रैल को मतदान होगा. सातवें चरण में 36 सीटों पर चुनाव होंगे. इसी तरह आठवें चरण की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी और मतदान 29 अप्रैल को होगा. सभी चरणों के नतीजे एक साथ दो मई को आएंगे.
असम में तीन चरण में चुनाव
असम में कुल 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों में वोट पड़ेंगे. 27 मार्च को मतदान होगा और दो मई को नतीजे आएंगे. 13 जिलों की 39 विधानसभा सीटों का चुनाव दूसरे चरण में होगा. दूसरे चरण की अधिसूचना पांच मार्च को जारी होगी, एक अप्रैल को मतदान और दो मई को नतीजे आएंगे. तीसरे चरण में 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी होगी.
ये भी पढ़ें-
पश्चिम बंगाल में 'बाहरी' कौन है, सीएम ममता बनर्जी के अब खुद बताई इसकी 'परिभाषा'
पश्चिम बंगाल चुनावः ममता बनर्जी की संपत्ति में 45.08 प्रतिशत तक की कमी आई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बंगाल में एक चुनावी रैली में कहा, 'ममता दीदी इस बंगाल को कहां ले गईं, आज सारा हिन्दुस्तान नवीन शताब्दी में जी रहा है लेकिन हमारा ये बंगाल आज 19वीं शताब्दी में जी रहा है. 35 सालों तक वामपंथियों की सरकार रही और 10 सालों तक ममता दीदी की जो सरकार है, उसके कारण ऐसा हो रहा है.'
पश्चिम बंगाल में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चुनावी रैली कर रहे हैं. एक संबोधन में उन्होंने कहा, 'ममता दीदी ने जब पहला चुनाव लड़ा था उस समय मां, माटी, मानुष की सुरक्षा की बात कही थी. 10 सालों का समय गुजरा है, बंगाल में ना मां सुरक्षित है, ना माटी और ना मानुष. ममता दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं, उनके भाषण में भी हिंसा होती है.'
ममता बनर्जी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि माकपा और कांग्रेस की बीजेपी के साथ साठगांठ है. उन्होंने कहा कि केवल तृणमूल कांग्रेस राज्य में संशोधित नागरिकता कानून और एनपीआर को लागू होने से रोक सकती है और विभिन्न समुदायों के बीच मित्रता सुनिश्चित कर सकती है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आने वाले विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करने के लिए एक नयी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने का आरोप लगाया. बनर्जी 24 परगना जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहीं थीं. उन्होंने किसी दल अथवा व्यक्ति का नाम लिए बिना कहा कि उस पार्टी के संस्थापक को बीजेपी से पैसा मिलता है. उन्होंने कहा, "बीजेपी के आदेश पर राज्य में एक नए राजनीतिक दल का गठन हुआ है, जिसका मकसद अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करना और भगवा दल की मदद करना है."
पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'यहां पहले वामपंथियों ने उद्योग स्थापित नहीं होने दिए, उसके बाद दीदी ने यहां से उद्योगों को भगाने का काम किया. टीएमसी हो या वामपंथी, ये रोजगार नहीं दे सकते. रोजगार चाहिए, तो यहां एनडीए की सरकार बनाइए.'