Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल, असम और पुद्दुचेरी में आज रैलियाों का रैला होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज आज अपनी ताकत दिखाएंगे. पीएम मोदी  दक्षिण में आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, ममता बनर्जी और अमित शाह आज बंगाल के नंदीग्राम में रोड शो करेंगे. वहीं, जेपी नड्डा और राहुल गांधी असम में जनसभा को संबोधित करेंगे. बंगाल में पीएम मोदी की कोलकाता रैली में बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती भी आज कई रोडशो करेंगे.


जानिए कौन कहां कितने बजे रैली करेंगे?




  • पीएम मोदी की दक्षिण में आज तीन जनसभाएं


दक्षिण भारत के 3 तीन राज्यों में 6 अप्रैल को चुनाव होना है, पीएम आज तीनों राज्यों में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आज पीएम की पहली जनसभा सुबह 11 बजे केरल के पलक्कड में होगी, दिन दूसरी जनसभा तमिलनाडू के धारापुरम में दोपहर 12:50 बजे होगी वहीं तीसरी जनसभा पुडुचेरी में  शाम 4:35 बजे होगी.




  • पुडुचेरी में पीएम मोदी करेंगे चुनावी रैली


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:35 बजे पुडुचेरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की रैली पुडुचेरी-मुदालियरपेट मार्ग पर स्थित एएफटी मिल के मैदान में होगी. पुडुचेरी में एक ही चरण में छह अप्रैल को मतदान होना है, चुनावी दौर में पीएम की यह दूसरी रैली होगी.




  • राहुल गांधी का कार्यक्रम


राहुल गांधी आज असम के सिलचर, दीमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग जिलों में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होगें. राहुल गांधी सुबह 11 बजे सिलचर में महिलाओं से संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12:15 बजे दीमा हसाओ जिले के हाफलांग में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दोपहर 2 बजे कार्बी आंगलोंग जिले बोकाजन में जनसभा में शामिल होंगे.




  • शुवेंदु के पक्ष में अमित शाह का मेगा शो


चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन आज नंदीग्राम में शुवेंदु के पक्ष में अमित शाह का मेगा शो होगा. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज अमित शाह तीन रोड शो और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.  शाह दोपहर 12 नंदीग्राम में, दोपहर 1:35 बजे डेबरा में और दोपहर 3:05 बजे पंसकुरा पश्चिम में रोड शो करेंगे और शाम 4 बजे डायमंड हार्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे.




  • नंदीग्राम में भांगाबेरा से शोनाचूड़ा बाजार तक ममता का रोड शो


वहीं, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी आज सुबह 11बजे नंदीग्राम में भांगाबेरा से शोनाचूड़ा बाजार तक (तीन किलोमीटर) रोड शो करेंगी. इसके बादर दोपहर 1 बजे से शोनाचूड़ा बाजार में ही एक रैली को संबोधित करेंगी. वहीं, दोपहर 2 बजे भेकुटिया बांसुली चौक लॉक गेट में और एक रैली को संबोधित करेंगी. ममता दोपहर 3 बजे भेकुटिया के ही टेंगुआ मोड़ क्रासिंग पर तीसरी रैली को संबोधित करेंगी.




  • जेपी नड्डा का कार्यक्रम


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज असम में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11:30 बजे जेपी नड्डा गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचेगे, वहां से हेलीकाप्टर द्वारा नलबड़ी जायेंगे. दोपहर 12:10 बजे नलबड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 01:40 बजे बिलसीपारा में जनसभा और दोपहर 03:20 बजे कामरूप के रानी में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 7:50 बजे वापस कोलकाता लौट आयेंगे.




  • नंदीग्राम-खडगपुर में मिथुन करेंगे रोड शो


मिथुन चक्रवर्ती आज नंदीग्राम समेत चार जगहों पर रोड शो करेंगे. पश्चिमी मिदनापुर के खरगपुर सदर में सुबह 10 बजे से, दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में दोपहर 12.35 से, हुगली के तारकेश्वर में वरिष्ठ नेता और बीजेपी उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता के समर्थन में दोपहर 2.25 से और नंदीग्राम में शाम 4.10 बजे से जुहारी मोड़ से.




  • पक्ष-विपक्ष बड़े नेता भी झोकेंगे ताकत

  • बांकुडा– सांसद रूपा गांगुली तीन रोड शो में शामिल होंगी

  • कोलकाता– बीजेपी सांसद रविकिशन आज दो रोड शो और एक जनसभा को करेंगे संबोधित

  • नंदीग्राम– आज सुबह 9 बजे से नंदीग्राम में सीपीएम की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी रोड शो करेंगी. साथ मे लेफ्ट के चेयरमैन विमान बोस रहेंगे. रोड शो कॉलेज मैदान से शुरू होगा,

  • पं मिदनापुर– रेल मंत्री पियुष गोयल आरमबाग और खडगपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • पं बंगाल– बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आज तीन रोड शो करेंगे.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus Cases India: देश में पिछले 24 घंटों में आए 56211 नए मामले, 5 दिन बाद आए सबसे कम मामले


पाकिस्तान: राष्ट्रपति आरिफ और रक्षा मंत्री परवेज कोरोना पॉजिटिव, देश में लगा आंशिक लॉकडाउन