पुदुचेरी विधानसभा चुनाव: केंद्र शासित राज्य पुदुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य में जून से पहले विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य का दौरा करेंगे. अमित शाह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन बाद यानि 25 फरवरी को पुदुचेरी आएंगे.


बताया जा रहा है गृहमंत्री अमित शाह का ये पहला पुदुचेरी दौरा होगा. वह एक मार्च को पुदुचेरी आएंगे और यहां पार्टी कोर कामेटी की बैठक करेंगे. कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह यहां एक रोडशो भी करेंगे.


मोदी-शाह के दौरे से पहले राहुल गांधी का हमला


वहीं, पीएम मोदी और अमित शाह के इस दौरे से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पुदुचेरी में सरकार गिरने को लेकर राहुल ने कहा, ''केंद्र सरकार एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराती है. आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है.''


केंद्र शासित राज्य पुदुचेरी में कल क्या हुआ?


बता दें कि केंद्र शासित राज्य पुदुचेरी में कल फ्लोर टेस्ट के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. विधानसभा में मुख्यमंत्री नारायणसामी ने विश्वास मत खो दिया था. कांग्रेस के पांच विधायकों और सहयोगी डीएमके के एक विधायक के इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई थी. कांग्रेस जब 2016 में विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में आई थी तो उसके पास कुल 15 विधायक थे साथ ही सहयोगी डीएमके के 4 और एक निर्दलीय उम्मीदवार का साथ था.


8 जून 2021 को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल


गौरतलब है कि पुदुचेरी का वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल आठ जून 2021 को खत्म हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग कभी भी राज्य में चुनावों की तारीखों का एलान कर सकता है. यहां विधानसभा की कुल 30 सीटें हैं और बहुमत के लिए 16 सीटें चाहिए. पुदुचेरी के अलावा इस साल पश्चिम बंगाल, केरल, असम और तमिलनाडु में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें-


पुदुचेरी में सरकार गिरने पर बोले राहुल- चुनी हुई सरकारों को गिराती है मोदी सरकार, अब चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना


Delhi Violence: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बोले- अपने भाषण पर कोई पछतावा नहीं, जरूरत पड़ी तो फिर ऐसा करूंगा