Congress Press Conference on Pegasus Issue: पेगासस मामले में कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. संसद के बजट सत्र में वह सरकार को घेरने की तैयारी में है. लेकिन उससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 2017 के बाद से लोकतंत्र को हाईजैक कर लिया गया है. सरकार पेगासस के जरिए जासूसी का एक रैकेट चलाती है और इसमें खुद पीएम मोदी शामिल हैं. 


रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय पब्लिकेशन (न्यू यॉर्क टाइम्स) ने कांग्रेस के आरोपों को सही साबित कर दिया है. हम कहते आए हैं कि सरकार पेगासस के जरिए जासूसी का एक रैकेट चलाती है और इसमें खुद पीएम मोदी शामिल हैं.' 


'सरकार ने 2017 में खरीदा पेगासस स्पाईवेयर'


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2017 में पेगासस स्पाईवेयर को खरीदा. ये सारा कुछ पीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान हुआ. मोदी सरकार ने पेगासस का इस्तेमाल राहुल गांधी और उनके पांच स्टाफ के खिलाफ किया. उन्होंने आगे कहा कि कई मीडिया हाउस के पत्रकारों की जासूसी की गई. मोदी सरकार ने संसद में झूठ बोला. 


रणदीप सुरजेवाला आगे कहते हैं, 'आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने पेगासस के इस्तेमाल के आरोपों को बेबुनियाद बताया था. गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश के लोगों से झूठ बोला. उन्होंने एक आरटीआई के जवाब में पेगासस को खरीदने के आरोपों को खारिज किया था. रक्षा मंत्री ने भी संसद में झूठ बोला था कि हमारी NSO से कोई डीलिंग नहीं हुई है. मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को भी धोखे में रखा.'


रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि पेगासस क्या करता है. उन्होंने ये गैरकानूनी ढंग से सेलफोन के मालिक की जानकारी इजाजत के बगैर हैक करता है. यूजर के माइक्रोफोन और कैमरा को कैप्चर कर लेता है. और सारी जानकारी सरकार की एजेंसियों के भेजता है. 


ये भी पढ़ें-Economic Survey: संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान


Exclusive: नामांकन से पहले अखिलेश यादव बोले- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी, चर्चा करे बीजेपी