पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सोमवार को आ चुके हैं. एबीपी-सी वोटर, इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया, टाइम्स नाउ वेटो, टीवी 9 भारतवर्ष पोलस्ट्राट और न्यूज 24 चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में बताया कि पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कौन सी पार्टी सरकार बना सकती है. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल भी तेज हो गई है. साथ ही नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं. आइए जानते हैं एग्जिट पोल पर किस नेता ने क्या कहा...


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे की चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं. आज हम महिला दिवस मना रहे हैं. हमारी 159 महिला प्रत्याशी हैं. हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है. महिला दिवस पर-159 उम्मीदवारों को सेलिब्रेट करने का मौका है. यूपी चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि हमने पूरी कोशिश की....देखते हैं अब क्या होता है.


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की जीत दिखा रहे हैं. हम स्वतंत्र और क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाएंगे. केंद्रीय नेतृत्व उनकी मांगों को लेकर उनसे बातचीत करेगा, जरूरत पड़ने पर एमजीपी का समर्थन मांगेगा. मैंने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हम अधिकतम सीटों वाली सरकार बनाएंगे. मुझे लगता है कि मुझे एक बार फिर पार्टी (गोवा के सीएम के रूप में) की सेवा करने का मौका दिया जाएगा. बीजेपी ने ऐसा कहा है (मुख्यमंत्री के रूप में उनकी उम्मीदवारी), यह निश्चित रूप से होगा, अगर बीजेपी अपने उपदेशों पर अमल करती है. 


यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा ही विकास की बात की थी और राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया उसी का नतीजा है कि एग्जिट पोल में इस तरह के रुझान आ रहे हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जब नतीजे आएंगे तो वह 300 के पार ले जाएंगे. जनता कभी भी अखिलेश यादव के साथ नहीं थी और रही बात मायावती के वोट या लाभार्थी वर्ग की तो बीजेपी ने हमेशा ही समाज के हर एक तबके को अपने साथ में रखा और अलग-अलग योजनाओं के जरिए लोगों तक पहुंचे.  उम्मीद कर रहे हैं कि जब नतीजे आएंगे तो आंकड़ा 300 के पार होगा. 


यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी को इस प्रकार का एग्जिट पोल मिला है, लोगों ने जाति की राजनीति के ऊपर उठकर वोट की. जाति की राजनीति में स्थानीय पार्टियों को फायदा होता. कांग्रेस के बारे में क्या कहें, उनकी गिनती की कुछ सीटें थीं, वही बच जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधिकांश एग्जिट पोल ने उत्तराखंड में बीजेपी सरकार को दिखाया है, वे संख्या भी कम है. हमारी संख्या अधिक होगी और हम बहुमत की सरकार बनाएंगे. लोगों ने राज्य में बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों का प्रमाण पत्र दिया है. 


आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा कि जब तक ईवीएम खुल नहीं जाती, किसी को भी नतीजे का पता नहीं चल पाता है. एग्जिट पोल की एक प्रक्रिया होती है, पोलिंग बूथों पर किसी एक्जिट पोल के व्यक्ति को नहीं देखा.पता नहीं उन्हें अपना डेटा कहां से मिलता है. यह एक नजरिया है और मैं इससे सहमत नहीं हूं. यह मानसिक दबाव बनाने की युक्ति है. एग्जिट पोल से अलग होंगे नतीजे. यूपी में डर का माहौल है, जो किसी मतदाता की पसंद के बारे में पूछे जाने पर उसके जवाब को प्रभावित कर सकता है. अगर किसी ने हमें (सपा-रालोद) वोट दिया है, तो वे डर के मारे बीजेपी कह सकते हैं.


कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि एग्जिट पोल तो एग्जिट पोल हैं. हम जनता के दिल के भाव को जानते हैं. जनता ने कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन के लिए वोट दिया है.


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल पर बात करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि मैं एग्जिट पोल पर सवाल नहीं उठाता.10 को जब परिणाम आएगा तो बीजेपी के पक्ष में आएगा. हम दो तिहाई बहुमत से भी अधिक लेकर आएंगे. पहले का मिथक टूटेगा जो लोग कहते थे एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी.  


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल पर बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कुछ बड़े चैनल यह भी बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है लेकिन जो अनुभव आ रहा है, एग्जिट पोल के परिणाम पिछले कुछ चुनाव में बिल्कुल अलग रहे हैं. हमें 2 दिन और इंतजार करना चाहिए. परसों सब चीजें स्पष्ट हो जाएंगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का उत्तराखंड में जो प्रभाव है निश्चित रूप से वह सरकार बनाने वाली है.


ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: अगर गठबंधन से सरकार बनाने की जरूरत पड़ी तो किस पार्टी के साथ बनाएंगे? ये बोले भगवंत मान


UP Election: दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे हैं सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा, अखिलेश यादव का है ऑर्डर