एक्सप्लोरर

BJP State In Charge: बीजेपी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में बनाए चुनाव प्रभारी, जानें उनके बारे में

Assembly Elections 2023: इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने चार राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से नियुक्त कर दिया.

BJP Organisational Changes: बीजेपी ने शुक्रवार (7 जुलाई) को चार राज्यों के चुनाव प्रभारियों को नियुक्त किया. पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव- राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है. 

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राजस्थान के लिए प्रह्लाद जोशी, छत्तीसगढ़ के लिए ओम प्रकाश माथुर, मध्य प्रदेश के लिए भूपेंद्र यादव और तेलंगाना के लिए प्रकाश जावड़ेकर को प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. आइये विस्तार से जानते हैं बीजेपी के इन चारों प्रदेश चुनाव प्रभारियों के बारे में- 

प्रह्लाद जोशी

संसदीय कार्य, कोयला और खदान मंत्री के रूप में केंद्रीय कैबिनेट में शामिल प्रह्लाद जोशी चार बार (2004, 2009, 2014, और 2019) से सांसद है. 2004 से वह कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से सांसद चुने जाते रहे हैं. वह बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 

9 जून 2014 से 25 मई 2019 तक उन्होंने लोकसभा के चेयरपर्सन्स के पैनल में सदस्य की भूमिका में काम किया है. 1 सितंबर 2014 से 25 मई 2019 तक जोशी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में काम किया है. उन्होंने कन्नड़ में 'साधनेय संकल्प' नाम से एक किताब भी लिखी है. 

प्रह्लाद जोशी का जन्म 27 नवंबर 1962 को कर्नाटक के विजयपुरा में हुआ था. पिता का नाम वेंकटेश जोशी और माता का नाम मालतीबाई है. पत्नी का नाम ज्योति जोशी है और दोनों की तीन बेटियां हैं. एक नेता के अलावा प्रह्लाद जोशी एक उद्योगपति भी हैं. उन्होंने कर्नाटक के धारवाड़ के हुबली एंड कर्नाटक यूनिवर्सिटी से संबद्ध केएस आर्ट्स कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की थी. बीजेपी ने प्रह्लाद जोशी को अब राजस्थान के प्रदेश चुनाव प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी है.

ओम प्रकाश माथुर

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी ने चुनाव प्रभारी बनाया है. वह राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं. भारत के पूर्व दिवंगत उपराष्ट्रपति और बीजेपी नेता भैरोंसिंह शेखावत की देखरेख में वह नेता बने. बाद में अपने दम पर उन्होंने बीजेपी में धाक जमाई. वह आरएसएस के प्रचारक और बाद में गुजरात बीजेपी के प्रभारी महासचिव भी बने.

वह राजस्थान के पाली जिले के बेडल गांव के रहने वाले हैं. 2 जनवरी 1952 को राजस्थान के फलना में जन्मे ओम प्रकाश माथुर ने जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय से बीए तक की पढ़ाई की है. ओम प्रकाश माथुर उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के भी बीजेपी प्रभारी रह चुके हैं.

भूपेंद्र यादव

मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र यादव केंद्रीय श्रम, रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं. वह राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं. पिता का नाम कदम सिंह और माता का नाम संतरा देवी है. पत्नी का नाम बबीता यादव है. वह संसद परिसर में सुरक्षा संबंधी संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य हैं.

2014 में उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के लिए प्रभारी की जिम्मेदारी निभाई थी. राष्ट्रीय सचिव रहते हुए उन्होंने 2010 में बीजेपी के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर कई कानूनी विषयों पर कई सम्मेलनों में भाग लिया.  

वह 2000 से 2009 तक आल इंडिया लॉयर्स आर्गेनाईजेशन (अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद) के महासचिव थे. यादव ने कई किताबें भी लिखी हैं. 30 जून 1969 को राजस्थान के अजमेर में जन्मे भूपेंद्र यादव ने अजमेर के गवर्नमेंट कॉलेज से कानून में बीएम की डिग्री हासिल की थी. राजनीति में आने से पहले उन्होंने उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वकील के रूप में काम किया है.

प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर वर्तमान में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं. वह तीसरी बार राज्यसभा सांसद हैं. कई बार वह मंत्री पद संभाल चुके हैं. 30 मई 2019 से 7 जुलाई 2021 तक उन्होंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री के रूप में काम किया.

12 नवंबर 2019 से 7 जुलाई 2021 तक उन्होंने भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री के रूप में काम किया. 5 जुलाई 2016 से 30 मई 2019 तक वह मानव संसाधन विकास मंत्री रहे. 27 मई 2014 से 5 जुलाई 2016 तक उन्होंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार से राज्य मंत्री के रूप में काम किया. इसी अवधि में उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाली.

27 मई 2014 से  9 नवंबर 2014 तक उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार से राज्य मंत्री के रूप में काम किया. उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय के बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई की है. 30 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे प्रकाश जावड़ेकर के पिता का नाम केशव और माता का नाम रजनी है. पत्नी का नाम प्राची जावड़ेकर है. दोनों के दो बेटे हैं.

राजनीति में आने से पहले जावड़ेकर ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में भी काम किया है. कॉलेज के दिनों में जावड़ेकर छात्र संघ एबीवीपी के सदस्य थे. 1975 और 1977 के बीच आपातकाल के दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ छात्र आंदोलनों में हिस्सा लिया था.

1984 से 1990 तक जावड़ेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा में राष्ट्रीय सचिव और फिर महासचिव रहे. 1989 में, उन्हें महाराष्ट्र में बीजेपी का राज्य सचिव और अभियान प्रमुख नियुक्त किया गया था. 1995 तक वह इस पद पर रहे. 1990 और 2002 के बीच  जावड़ेकर महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुने गए. 2008 में वह पहली बार महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक के लिए AAP को दिया न्योता, पार्टी बोली- अगर अध्यादेश पर रुख साफ नहीं करती है तो...

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

मालदीव ने फिर चली भारतीयों के खिलाफ गंदी चाल, जानिए किनके डिटेल्स सार्वजनिक करने के निर्देश दिए
मालदीव ने फिर चली भारतीयों के खिलाफ गंदी चाल, जानिए किनके डिटेल्स सार्वजनिक करने के निर्देश दिए
Weather Update: ठंड, कोहरा और बारिश...दिल्ली समेत देशभर के मौसम का हाल एक क्लिक में जानिए
ठंड, कोहरा और बारिश...दिल्ली समेत देशभर के मौसम का हाल एक क्लिक में जानिए
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : महाराष्ट्र में नतीजों से पहले MVA की बड़ी बैठक, सियासी हलचल तेजसाली के इश्क में लाशों की बारात ! | SansaniGautam Adani Case: 'आरोप के चक्कर में देश को कंगाल बना देंगे..' - अदाणी पर लगे आरोपों पर बीजेपीGautam Adani Case: अदाणी पर लगे रिश्वत के आरोपों पर Sandeep Chaudhary का बड़ा खुलासा। Rahul Gandhi

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
मालदीव ने फिर चली भारतीयों के खिलाफ गंदी चाल, जानिए किनके डिटेल्स सार्वजनिक करने के निर्देश दिए
मालदीव ने फिर चली भारतीयों के खिलाफ गंदी चाल, जानिए किनके डिटेल्स सार्वजनिक करने के निर्देश दिए
Weather Update: ठंड, कोहरा और बारिश...दिल्ली समेत देशभर के मौसम का हाल एक क्लिक में जानिए
ठंड, कोहरा और बारिश...दिल्ली समेत देशभर के मौसम का हाल एक क्लिक में जानिए
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने
स्ट्रॉन्ग रूम में अगर हो गई चोरी तो क्या दोबारा होंगे चुनाव? जान लीजिए जवाब
स्ट्रॉन्ग रूम में अगर हो गई चोरी तो क्या दोबारा होंगे चुनाव? जान लीजिए जवाब
खून से जुड़ी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं जैकी श्रॉफ, जानें इसके लक्षण और बचाव
खून से जुड़ी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं जैकी श्रॉफ, जानें इसके लक्षण और बचाव
Myths Vs Facts: 11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
China Gold Reserves: चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
Embed widget