Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में पार्टी ने सोमवार (31 जुलाई) को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी. 


केसी वेणुगोपाल ने कहा, "आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान, रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश, प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ और दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है." 


मल्लिकार्जुन खरगे ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति 


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक संबंधित राज्यों में चुनाव तैयारियों की निगरानी करेंगे. इन पांचों राज्यों में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं. 


बता दें कि, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में 2023 के अंत में विधानसभा चुनावों होने हैं. इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल दिसंबर और अगले साल जनवरी में खत्म हो जाएगा. 


किन राज्यों में कब हो रहा है कार्यकाल खत्म 


मिजोरम की 40-सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म होगा. वहीं, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना का कार्यकाल जनवरी में समाप्त होना है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, मध्य प्रदेश में बीजेपी, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) की सरकार है. 


ये भी पढ़ें: 


'मोदी सरनेम' केस में राहुल गांधी की याचिका पर शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने SC में दाखिल किया जवाब, जानें क्या कुछ कहा?