Assembly Elections 2023: ‘कांग्रेस पांचों राज्यों में सत्ता संभालेगी’, विधानसभा चुनाव को लेकर बोले प्रियांक खरगे
Assembly Polls 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे अगले महीने यानी दिसंबर की 3 तारीख को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने बड़ा दावा किया है.
Priyank Kharge On Assembly Elections: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ के पहले चरण और मिजोरम में आज मंगलवार (07 नवंबर) को मतदान हो रहा है. इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, मगर उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी कर दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “बीजेपी की विफल आर्थिक नीतियां उजागर हो चुकी हैं. हम सभी पांचों राज्यों में सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं.’ इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक सरकार पर पीएम मोदी के हमले का जवाब देते हुए कहा, “पीएम को कर्नाटक का राजनीतिक इतिहास पढ़ना चाहिए. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दो कार्यकाल में पांच मुख्यमंत्री दिए. उनकी सरकार को कर्नाटक से बाहर कर दिया गया और लोगों ने हमें पिछले 35-40 सालों में सबसे बड़ा जनादेश दिया.”
#WATCH | Kalaburagi, Karnataka: On the assembly elections in five states, Karnataka Minister and Congress MLA Priyank Kharge says, "...The BJP's failed economic policies have been exposed... We are going to come back into power in all five states..." pic.twitter.com/S7WvgWkb7f
— ANI (@ANI) November 7, 2023
मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं प्रियांक
इससे पहले कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने 3 नवंबर को कहा था कि अगर कांग्रेस आलाकमान कहता है तो वह मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. कर्नाटक में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद संभाल रहे हैं तो वहीं प्रियांक खरगे को कैबिनेट में जगह मिली हुई है और वो आईटी मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
प्रियांक खरगे का राजनीतिक करियर
प्रियांक का राजनीतिक करियर काफी लंबा है. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस के यूथ विंग एनएसयूआई के जरिए की थी. 1999 में वह एनएसयूआई कॉलेज जनरल सेक्रेटरी बने, इसके बाद वह 2005 तक एनएसयूआई स्टेट जनरल सेक्रेटरी रही हैं. वहीं, प्रियांक ने पहली बार 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वह 2018 में भी चित्तापुर विधानसभा सीट से जीते और 2023 में हुए चुनाव में भी उन्हें यहां से जीत मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें: छह महीने में ही कर्नाटक में CM पद को लेकर खींचतान? पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश ने कहा- '... मैं ठोकूंगा दावा'