Mallikarjun Kharge Attack On PM Modi: पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है. एमपी और छत्तीसगढ़ में आज बुधवार (15 नवंबर) को चुनाव प्रचार थमने वाला है और शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान होगा. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर करारा प्रहार किया है.


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह झूठ बोलते हैं. मध्य प्रदेश में तो वो चोरी की सरकार चला रहे हैं. सबसे ज्यादा भ्रष्ट तो पीएम मोदी और अमित शाह हैं. इस बार जनता बीजेपी को चुनाव हरा रही है, लोग त्रस्त हो चुके हैं.” राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ये मुद्दा बनाकर असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है.


ईडी की छापेमारी पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?


ईडी की रेड पर बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “सभी एजेंसी इनकी हैं. फिर चुनाव से 6 महीने पहले पता नहीं चला क्या? नामांकन वापसी से ठीक 3 दिन पहले रेड कराना और किसी भी ड्राइवर वगैरह या किसी अन्य को पकड़कर उससे हमारे खिलाफ जबरदस्ती बयान दिलवा रहे हैं. इसको जनता अच्छी तरह से समझती है.”


उन्होंने आगे कहा, “राजस्थान की लाल डायरी में अगर कुछ था तो पहले से नहीं पता था क्या? आज अचानक से पता चल रहा है. असल में इन लोगों ने देखा कि लाल डायरी में लिखा है कि कांग्रेस फिर से सरकार बना रही है तो ये लोग आरोप लगाने लगे.”


सचिन पायलट और अशोक गहलोत के विवाद पर क्या बोले?


राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच विवाद को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “दोनों नेताओं के साथ 2-2 3-3 राउंड की मीटिंग कराई गईं. मैंने और राहुल गांधी दोनों ने ही समझाया. कल शाम को भी सचिन पायलट के साथ मेरी मुलाकात हुई थी तो विस्तृत बातचीत में मैंने उन्हें समझाया है. अब दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और राजस्थान में हम सरकार बना रहे हैं.”


सभी पांचों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा


इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, “राजस्थान में अशोक गहलोत ने कई नीतियां लागू की हैं, जिसका बड़ा प्रभाव हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल तो लोगों के बीच ही रहते हैं तो निश्चित ही हमारी सरकार बनेगी.”


वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा, “बीजेपी सिर्फ चोरी की सरकार ही नहीं चला रही बल्कि हमारा ही सबकुछ कॉपी करके चोरी का मेनिफेस्टो भी लेकर आई है.” इसके अलावा तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी के बयान के बारे में उन्होंने कहा, “तेलंगाना में चाहे कोई कुछ भी बयान देता रहे लेकिन हम सरकार बनाएंगे. ओवैसी को जो बोलना है वो बोलते रहें, अगर इतना ही था तो तेलंगाना की सभी सीटों पर चुनाव लड़कर क्यों नहीं दिखा दिए.”


इंडिया गठबंधन पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे


लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के लिए बने विपक्षी गठबंधन इंडिया में मतभेद को लेकर उन्होंने कहा, “किसी भी तरह का मतभेद नहीं है. 2024 के लिए सभी साथ में होंगे. विधानसभा चुनाव में थोड़ा बहुत हो जाता है. नीतीश कुमार से भी मैंने बात की और उन्होंने भी समझा है कि कोई मतभेद नहीं है.”


यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव के बाद जरूरत पड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष छोटी पार्टियों से संपर्क करेंगे और विशेष रूप से इस सवाल पर कि क्या वह बसपा से भी अपील करेंगे कि अगर जरूरत पड़ी तो समर्थन करे. इस पर खरगे ने कहा कि ये सब चुनाव के बाद की बातें हैं, लेकिन मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना रही है तो ऐसी कोई स्थिति नहीं आएगी.


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: 'चुनी हुई सरकारें गिराने के लिए बड़े डाके डालती है BJP', मल्लिकार्जुन खरगे का निशाना