Assembly Elections 2023 Date Highlights: अरविंद केजरीवाल बोले- 'हम लड़ेंगे राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव'
Assembly Elections 2023 Date Announcement Live: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
राजस्थान की इस लिस्ट में 19 वो सीटें हैं, जिन पर बीजेपी कभी जीती ही नहीं है. बाकी सीटों पर पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी. वसुंधरा राजे के खास नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर बीजेपी ने विद्याधर नगर से दिया कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है.
राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को राजस्थान के सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया है. सांसद भगीरथ चौधरी, बालकनाथ, नरेंद्र कुमार और देव जी पटेल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा से टिकट दिया गया है.
मध्य प्रदेश के बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 57 नामों पर मुहर लगा दी है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 64 नामों पर मुहर लगा दी है.
तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा, "तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता में आने वाली है, क्योंकि लोग कांग्रेस को जिताने के लिए तैयार हैं. दिसंबर एक चमत्कारिक महीना है, क्रिसमस 25 दिसंबर को है, इसलिए तेलंगाना में चमत्कार होने जा रहा है. हम 9 दिसंबर को 6 गारंटी की फाइल पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं. हम अगले 10 सालों तक तेलंगाना पर शासन करने जा रहे हैं."
पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों के ऐलान पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.''
तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य से केसीआर-बीआरएस सरकार जाएगी और बीजेपी सत्ता में आएगी. कांग्रेस तीसरे स्थान पर रहेगी. जनता मानती है कि केवल बीजेपी ही बदलाव ला सकती है. हम राज्य में स्थिर सरकार बनाने, तेलंगाना को बचाने और केसीआर को हटाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं."
5 राज्यों में होने वाले चुनाव पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहता हूं. बीजेपी के कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार हैं. इन चुनावों के नतीजे चौंकाने वाले होंगे और किसी को पता नहीं चलेगा कि कांग्रेस कहां गई. हम सभी राज्यों में दो-तिहाई बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं.''
चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ''जनता अपना जनादेश घोषित करने को उत्सुक है. राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा. पूरी पार्टी तैयार है. मुझे विश्वास है कि पिछले 25-30 वर्षों में जो नहीं हुआ वह इस वर्ष होगा और कांग्रेस राज्य में एक बार फिर सरकार बनाएगी. हमें जो फीडबैक मिल रहा है, उसके अनुसार कांग्रेस सभी राज्यों में मजबूत है. मुझे विश्वास है कि 2023 के चुनावों में कांग्रेस सभी राज्यों में सरकार बनाएगी.''
बीजेपी छत्तीसगढ़ इंचार्ज ओम प्रकाश माथुर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. यहां तक कि राजस्थान में भी बीजेपी सत्ता में आएगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव आयोग के जरिए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद कहा है कि जनता बीजेपी को बहुमत का आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. गरीब कल्याण, सुशासन और विकास भाजपा शासन की पहचान रही है. मुझे विश्वास है कि इन राज्यों की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को बहुमत का आशीर्वाद देगी.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 175 सीटों पर जीत मिलने वाली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पूरा मंत्रिमंडल चुनाव हारने वाला है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासी और दलितों के साथ अत्याचार किया गया है.
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद कहा कि इन सभी 5 राज्यों में जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी और साबित कर देगी कि 2024 में देश में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 8.5 करोड़ लोग बीजेपी को हटाने के लिए तैयार हैं. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान थक चुके हैं और रिटायर हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है. हम मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि वे इन चुनावों में हिस्सा लें. मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि वे शांतिपूर्ण चुनाव में हिस्सा लें.
पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए तारीखें सामने आ गई हैं. आम आदमी पार्टी (आप) राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रही है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अपनी पूरी ताकत के साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ेंगे.
राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य में 23 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. हम इस चुनाव के लिए तैयार हैं. राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है कि वह कांग्रेस को दोबारा सत्ता सौंपने वाली है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से सवाल किया गया कि जम्मू-कश्मीर में कब चुनाव करवाए जाएंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा हालात और एक साथ होने वाले अन्य चुनावों को देखते हुए यह फैसला सही समय पर लिया जाएगा.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग के जरिए विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी. आने वाले पांच सालों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से हम काम करेंगे.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है तेलंगाना और राजस्थान में होने वाले चुनाव की तारीखें सामने आ गई हैं. हमने राजस्थान के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. तेलंगाना के लिए भी जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव में कोशिश करेंगे कि अल्पसंख्यकों और दलितों का राजनीतिक नेतृत्व बढ़े. हमें उम्मीद है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर एक बार फिर से सत्ता में लौटेंगे. आईएमआईएम और केसीआर की पार्टी बीआरएस तेलंगाना में गठबंधन में हैं.
चुनाव आयोग की तरफ से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. हैदराबाद के सासंद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. चुनाव जीतने के लिए हम लोग लगे हुए हैं. हम लोग आराम से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक राजनीति को मजबूत बनाना है. जिस विधानसभा से हमारे प्रत्याशी लड़ेंगे वे कामयाब होंगे.
छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव करवाए जाएंगे. पहले फेज के चुनाव 7 नवंबर को होंगे, जबकि दूसरे फेज की वोटिंग 17 नवंबर को करवाई जाएगी. चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा 90 सीटों वाली है. इसमें से 10 सीटें अनुसूचित जाति और 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है.
- मिजोरम- 7 नवंबर (राज्य में एक फेज में चुनाव होंगे)
- छत्तीसगढ़- 7 नवंबर (राज्य में पहले फेज की वोटिंग) और 17 नवंबर (राज्य में दूसरे फेज की वोटिंग)
- मध्य प्रदेश-17 नवंबर (राज्य में एक फेज में वोटिंग)
- राजस्थान- 23 नवंबर (राज्य में एक फेज में वोटिंग)
- तेलंगाना- 30 नवंबर (राज्य में एक फेज में वोटिंग)
- सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे.
चुनाव आयोग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में दो फेज में वोटिंग करवाई जाएगी. इसमें पहले फेज में 7 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि दूसरे फेज की वोटिंग 17 नवंबर को होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे. जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होने वाली है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि मिजोरम में सबसे पहले चुनाव करवाए जाएंगे. मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ के पहले फेज का चुनाव भी 7 नवंबर को होगा. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 17 नंवबर को वोटिंग होगी. इसी दिन छत्तीसगढ़ के दूसरे फेज की वोटिंग भी होने वाली है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 17,734 मॉडल पोलिंग स्टेशन, 621 पोलिंग स्टेशन के प्रबंधन का जिम्मा पीडब्ल्यूडी स्टाफ के पास होगा. 8,192 पोलिंग स्टेशन का जिम्मा महिलाएं संभालने वाली हैं.
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच राज्यों के 679 विधानसभा सीटों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि पांच राज्यों में 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को वोटिंग लिस्ट जारी होगी, 23 अक्टूबर तक वोटिंग लिस्ट में सुधार का मौका मिलेगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किस राज्य में कितने लोग वोट डालने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 60 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालने वाले हैं. मिजोरम में कुल मिलाकर 8.52 लाख वोटर्स हैं. छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ वोटर्स हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 चुनावी राज्यों में हमने 40 दिनों में अपना दौरा पूरा किया. इन राज्यों की राजनीतिक पार्टियों और केंद्रीय एवं राज्य प्रवर्तन एजेंसियों से बात की गई.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि आज हम सब यहां पर चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए आए हैं. हम लोग यहां पर छह महीने बाद मिल रहे हैं.
चुनाव आयोग के अधिकारी आकाशवाणी भवन पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में पांच राज्यों के चुनावों का ऐलान कर दिया जाएगा.
चुनाव आयोग पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है. दिल्ली के आकाशवाणी भवन में थोड़ी देर में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है.
Assembly Election 2023 Dates: सूत्रों के हवाले से खबर है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है. बस कुछ ही देर में तारीखों का इंतजार खत्म हो सकता है.
Assembly Election 2023 Updates: सूत्रों के मुताबिक मिजोरम में एक चरण में चुनाव हो सकते हैं. EC कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तारीखों का ऐलान करेगा.
बीजेपी नेता सीपी जोशी ने कहा है कि इस बार चुनाव ऐतिहासिक होगा. जनता का भरपूर विश्वास बीजेपी को मिल रहा है. किसानों के साथ वादाखिलाफी की गई. युवाओं को ठगा गया. राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनेगी. कांग्रेस की सरकार की विदाई का समय आ गया है.
राजस्थान में कुल वोटर्स की संख्या 5.25 फीसदी है, जिसमें से पुरुष वोटर्स 2.73 करोड़ और महिलाएं 2.51 करोड़ हैं. पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 21.9 लाख है, जबकि 80 साल से ज्यादा उम्र के 11.8 लाख मतदाता हैं.
कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. मध्य प्रदेश में राहुल गांधी ने अब तक दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी राहुल ने 2 जनसभाएं की हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में 10, राजस्थान में 9, छत्तीसगढ़ में 4 और तेलंगाना में भी 4 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने यहां पर बीजेपी के जरिए किए गए कार्यों की जानकारी जनता को दी है.
मध्य प्रदेश में वोटर्स की संख्या 5.52 करोड़ है. इसमें से 2.85 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2.67 करोड़ है. इस बार 18 लाख से ज्यादा ऐसे मतदाता होंगे, जो पहली बार अपने वोटिंग अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे.
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर्स भी मायने रखने वाले हैं. मध्य प्रदेश में मुस्लिम आबादी 6.57 फीसदी है. राजस्थान में मुस्लिमों की आबादी 9.07 फीसदी है, जबकि छत्तीसगढ़ में 2.02 फीसदी आबादी है. तेलंगाना में मुस्लिम लोगों की आबादी 12.69 फीसदी और मिजोरम में इस समुदाय की संख्या 1.35 फीसदी है.
मिजोरम में विधानसभा कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो जाएगा. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा कार्यकाल जनवरी में खत्म होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने इन राज्यों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है.
मिजोरम विधानसभा में सीटों की संख्या 40 है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीटें हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा 230 सीटों वाली है, जबकि तेलंगाना विधानसभा 119 सदस्यों वाली है. राजस्थान में विधानसभा सीटों की संख्या 200 है.
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान आज करेगा. चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे आकाशवाणी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, जहां चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
बैकग्राउंड
Assembly Elections 2023 Date Announced: चुनाव आयोग सोमवार (9 अक्टूबर) को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस साल चुनाव नवंबर में करवाए जाएंगे. जबकि नतीजे दिसंबर में आएंगे. जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दोपहर 12 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इस तरह अब इन पांचों ही राज्यों में चुनावी शंखनाद शुरू हो जाएगा.
देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले इन पांचों राज्यों के जो भी चुनावी नतीजे होंगे, वो तय करेंगे कि अगली सरकार किस दल की बन सकती है. यही वजह है कि कांग्रेस, बीजेपी के अलावा सभी क्षेत्रीय दलों ने अपने चुनावी कैंपन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. अभी से ही घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की जा रही है और आने वाले चुनावी एजेंडे पर बात हो रही है. इस बार का विधानसभा चुनाव भी काफी दिलचस्प होने वाला है.
दरअसल, विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है, जिसकी अगुवाई कांग्रेस कर रही है. इसमें लगभग सभी विपक्षी दल मौजूद हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन की असली परीक्षा होने वाली है, क्योंकि इसमें शामिल दल भी विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. एक तरह से ये विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन की परीक्षा भी लेने वाले हैं. अगर वह इस परीक्षा में पास होता है, तो आगे के लिए उसका सफर आसान हो जाएगा.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी बताया जा रहा है. यही वजह है कि इन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश होने वाले हैं, जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. कहीं न कहीं ये 2024 की दिशा तय करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -