Assembly Elections 2023 Date: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर आज यानी सोमवार (9 अक्टूबर) को तारीखों का एलान हो गया है, जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान राजीव कुमार ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि पहली बार पीडब्लयूडी, 80 और 100 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए खास व्यवस्था की जा रही है, जिसके चलते उन्हें घर से ही वोट करने की सुविधा दी जाएगी. 


पांच राज्यों में कब-कब होगी वोटिंग 


पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग की जाएगी तो वहीं मिजोरम में भी 7 नवंंबर को वोटिंग होनी है. इसके अलावा राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान किया जाएगा और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके साथ ही 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान किया जाएगा. इसके अलावा 3 दिसंबर को इन चुनावों का परिणाम घोषित किया जाएगा. इन सभी चुनाव को लोकसभा चुनाव के लिहाज से काफी महत्तवपूर्ण माना जा रहा है. 


राजस्थान और एमपी में कांग्रेस-बीजेपी का सीधा मुकाबला


कांग्रेस, बीजेपी के अलावा सभी क्षेत्रीय दलों ने अपने चुनावी कैंपन को मजबूत करना शुरू कर दिया है और अलग-अलग राज्यों मेंं घरों में जाकर लोगों से मुलाकात की जा रही है. इसके साथ ही आने वाले चुनावी एजेंडे पर बात हो रही है. लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इसके साथ ही इन विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी बताया जा रहा है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. वजह यह है कि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होगा, जो कि 2024 की दिशा तय कर सकते हैं. 


Assembly Elections 2023 Date Live: 60 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट, 8192 पोलिंस स्टेशन पर होगी महिलाओं की तैनाती-ECI