Assembly Elections 2023 Dates: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने आज सोमवार (09 अक्टूबर) को कर दी है. 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चुनाव कराए जाएंगे जबकि 3 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. पांच राज्यों में 679 विधानसभाओं के लिए चुनाव होने हैं. 60.2 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. वहीं, इन सभी राज्यों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार भी शुरू भी कर दिया है और उम्मीदवारों की सूची भी सामने आने लगी है.


दिल्ली स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को, राजस्थान में 23 नवंबर को, छत्तीसगढ़ में  दो चरणों में 7 और 17 नंवबर को, मिजोरम में 7 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी."


चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षित चुनाव कराने की पूरी तैयारी है. हमने पांचों राज्यों का दौरा किया. सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से हमने मुलाकात की. मिजोरम में 8.5 लाख वोटर हैं, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ वोटर, राजस्थान में 5.25 करोड़ वोटर, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ वोटर और तेलंगाना में 3.17 करोड़ वोटर हैं. इन सभी राज्यों में मिलाकर कुल 16.1 करोड़ मतदाता हैं. उन्होंने आगे बताया कि 17 अक्टूबर को वोटिंग लिस्ट होगी जारी होगी और 23 अक्टूबर तक वोटिंग लिस्ट में सुधार किया जाएगा. शिकायत मिलने पर 100 मिनट पर एक्शन लिया जाएगा.


1. छत्तीसगढ़ में मतदाता- 2,03,80,079, युवा मतदाता- 2,63,829, कब होगा मतदान- 7 और 17 नवंबर


2. मध्य प्रदेश में मतदाता- 5,61,36,229, युवा मतदाता- 11,29,513, कब होता मतदान- 17 नवंबर


3. मिजोरम में मतादाता- 8,56,868 युवा मतदाता- 50,611, कब होगा मतदान- 7 नवंबर


4. राजस्थान में मतदाता- 5,26,80,545 युवा मतदाता- 22,04,514, कब होगा मतदान- 23 नवंबर


5. तेलंगाना में मतदाता- 3,17,32,727 युवा मतदाता- 5,32,990, कब होगा मतदान- 30 नवंबर


किस राज्य में कितने पोलिंग स्टेशन?


पांचों राज्यों में पोलिश बूथ की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में 24,109, मध्य प्रदेश में 64,523, मिजोरम में 1,276, राजस्थान में 51,756 और तेलंगाना में 35,356 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. 


उम्मीदवारों का नामांकन


छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए नामांकन करने का आखिरी तारीख 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर रखी गई है. वहीं उम्मीदवारी वापसी की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 23 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 2 नवंबर है.


मिजोरम में नामांकन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर और उम्मीदवारी वापसी की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है. मध्य प्रदेश में नामांकन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर और उम्मीदवारी वापसी की आखिरी तारीख 2 नवंबर है.


राजस्थान में नामांकन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर और उम्मीदवारी वापसी की आखिरी तारीख 9 नवंबर है. तेलंगाना में नामांकन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर और उम्मीदवारी वापसी की आखिरी तारीख 15 नवंबर है.


पिछली बार कब हुई थी चुनाव की घोषणा?


पिछले चुनाव की घोषणा वाली तारीखों पर नजर डालें तो साल 2018 में चुनाव आयोग ने इन राज्यों में 6 अक्टूबर 2018 को चुनाव की घोषणा की थी. पिछली बार भी नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुआ था. पहले चरण में 18 और दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. जबकि इस बार पहले चरण में 20 और दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव होगा. वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हुआ था. 


कब खत्म हो रहा इन राज्यों में कार्यकाल?


इन सभी पांच राज्यों में कार्यकाल खत्म होने की बात की जाए तो इस साल के दिसंबर से लेकर जनवरी 2024 तक ये खत्म हो जाएगा. मिजोरम में 17 दिसंबर 2023, छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024, मध्य प्रदेश में 6 जनवरी 2024, राजस्थान में 14 जनवरी 2024 और तेलंगाना में 16 जनवरी 2024 को कार्यकाल खत्म होने वाला है.


ये भी पढ़ें: क्या चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होगा जाति सर्वे का असर, चुनाव से पहले विपक्ष ने चल दिया मास्टर स्ट्रोक?