Assembly Elections 2023: 5 राज्यों में चुनाव की तरीखों के ऐलान पर जेपी नड्डा से लेकर असदुदीन ओवैसी तक, जानिए किसने क्या कहा?
Assembly Election 2023: इस साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
Political Reaction On Election Date: इस साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज सोमवार (09 अक्टूबर) को कर दी. मध्य प्रदेश में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर दो चरणों में, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. तारीखों का ऐलान होते ही अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने बीजेपी की जीत का दावा भी कर दिया. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत के साथ सभी राज्यों में सरकार बनाएगा और अगले 5 सालों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी.”
असदुदीन ओवैसी ने क्या कहा?
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “चुनाव के लिए पार्टी तैयार है और हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. हम लोग अच्छे से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी की पूरी तैयारी है. आरएसएस और बीजेपी वालों से सावधान रहें. अल्पसंख्यकों को राजनीतिक तौर पर मजबूत बनाना है. जिस भी विधानसभा से हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे कामयाब होंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव हैं. हम राजस्थान में अपने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं और जल्द ही तेलंगाना के लिए भी घोषणा करेंगे. हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. हमे यकीन है कि तेलंगाना में लोग हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव की भावना के अनुरूप शांतिपूर्ण चुनाव हो. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं.”
रणदीप सिंह सुरजेवाला क्या बोले?
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “मध्य प्रदेश में हमलोग 175 सीट जीतेंगे. शिवराज सिंह सहित पूरा मंत्रिमंडल चुनाव हारेगा. शिवराज सिंह चौहान रिटार्ड हो गए हैं. आदिवासी और दलित के साथ अत्याचार हुआ है. 5 राज्य नए इतिहास रचेंगें. इन 5 राज्यों में बीजेपी को जनता नकारा देगी.”