Assembly Elections 2023 Exit Poll: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (30 नवंबर) को हुए मतदान के बाद अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी और उसी दिन जीत-हार का फैसला होने की उम्मीद है. उससे पहले एबीपी न्यूज के लिए किए गए सी-वोटर के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि किस राज्य में किसकी सरकार बन सकती है.
मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 230
कांग्रेस-44%
बीजेपी-41%
अन्य-15%
एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के 44 फीसदी, बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, वहीं अन्य के खाते में 15 फीसदी वोट जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 230
कांग्रेस-113-137
बीजेपी-88-112
अन्य-2-8
एग्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 116 सीटों का है. पोल के आंकड़ों में अनुमान लगाया गया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 113 से 137 सीटें तक मिल सकती हैं. बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें तक जा सकती हैं.
छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 90
बीजेपी-41%
कांग्रेस-43%
अन्य-16%
छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 90
बीजेपी-36-48
कांग्रेस-41-53
अन्य -0-4
सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 43 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, वहीं अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट जाने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, राज्य के कुल 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 36 से 48 सीटें और कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिल सकती हैं. यहां अन्य के खाते में शून्य से 4 सीटें जा सकती हैं.
राजस्थान में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 199
कांग्रेस-41%
बीजेपी-45%
अन्य-14%
राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 199
कांग्रेस-71-91
बीजेपी-94-114
अन्य -9-19
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं लेकन एक उम्मीदवार का चुनाव से कुछ दिन पहले निधन होने पर 199 सीटों पर मतदान कराया गया. एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान में कांग्रेस को 41 फीसदी और बीजेपी को 45 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट जा सकते हैं. वहीं, 199 सीटों में से कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी को 94 से 114 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. यहां अन्य के खाते में 9 से 19 सीटें तक जा सकती हैं.
मिजोरम में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 40
MNF- 32%
कांग्रेस- 25%
ZPM- 29%
अन्य- 14%
मिजोरम में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 40
MNF-15-21
कांग्रेस- 2-8
ZPM- 12-18
अन्य- 0-5
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, मिजोरम में एमएनएफ को 32 फीसदी, कांग्रेस को 25 फीसदी, जेडपीएम को 29 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, राज्य की कुल 40 विधानसभा सीटों में से एमएनएफ को 15 से 21, कांग्रेस को 2 से 8, जेडपीएम को 12 से 18 सीटें तक मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, अन्य के खाते में शून्य से 5 सीटें तक जा सकती हैं.
तेलंगाना में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं?
कुल सीट- 119
स्रोत- सी वोटर
कांग्रेस-41%
बीजेपी-16%
BRS-39%
अन्य -4%
तेलंगाना में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
कुल सीट- 119
स्रोत - सी वोटर
कांग्रेस-49-65
बीजेपी-05-13
BRS-38-54
AIMIM-05-09
अन्य- 00-00
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना में बीआरएस को 39 फीसदी, कांग्रेस को 41 फीसदी, बीजेपी को 16 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, सीटों के मामले में राज्य की 119 सीटों में से बीआरएस को 38 से 54 सीटें, कांग्रेस को 49 से 65 सीटें, बीजेपी को 5 से 13 सीटें और एआईएमआईएम को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
नोट- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.