PM Narendra Modi Live: 'कांग्रेस जंग लगा हुआ लोहा, ये पार्टी देशहित को नहीं समझती, भविष्य की सोच ही नहीं', भोपाल में बोले पीएम मोदी

Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश और राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में चुनावी माहौल गर्म है.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Sep 2023 01:58 PM
PM Narendra Modi Live: थोड़ी देर में जयपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में अब जयपुर पहुंचने वाले हैं. पीएम जयपुर में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वह जयपुर में दादिया ग्राम पंचायत में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम बीजेपी की परिवर्तन रथयात्रा की समाप्ति के अवसर पर रखा गया है.

PM Narendra Modi Live: पीएम मोदी बोले- आपके दर्द के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

भोपाल में संबोधित करते हुए पहली बार वोटर्स से पीएम मोदी बोले, "आपके माता-पिता को दुख दर्द में रखने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. कांग्रेस ने राजनीति को एक परिवार की राजनीति बना दिया. 13.50 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला ये मोदी की गारंटी है. मोदी यानी कि हर गारंटी पूरी होने की गारंटी."

PM Narendra Modi Live: 'कांग्रेस ने इच्छाशक्ति खो दी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हम जो फैसले लेंगे वो देश के हजार सालों का भविष्य तय करेंगे. इसलिए आपको तय करना है कि मध्य प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बने. हमें मध्य प्रदेश का हर एक बूथ जीतना है. कांग्रेस ने इच्छाशक्ति खो दी है.

PM Narendra Modi Live: 'घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया'

भोपाल की रैली में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है. इनके गठबंधन के कई लोग पिछले 30 साल से इस बिल का विरोध कर रहे थे. पहले ये बिल फाड़ देते थे स्पीकर पर हमला बोल देते थे. अभी ये लोग बहुत बौखलाए हुए हैं. इसलिए ये लोग नया खेल खेलेंगे. देश की नारी शक्ति एक न हो जाए इसलिए तरह-तरह की अफवाहें फैलाएंगे. आप सभी को एकजुट रहना होगा."

PM Narendra Modi Live: महिला आरक्षण बिल पर बोले पीएम मोदी

भोपाल की रैली में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने का कानून पारित हो चुका है. दशकों से इस कानून का इंतजार किया जा रहा था. कहा जाता था कि ये कानून कभी लागू नहीं हो पाएगा, लेकिन आज ये कानून पारित हो गया है. मोदी है तो गारंटी है. मोदी यानी हर योजना की पूरा होने की गारंटी. इन्होंने दशकों तक भारी बहुमत से सरकार चलाई, लेकिन कभी कानून पारित नहीं कराया क्योंकि इनकी नीयत में खोट है."

PM Narendra Modi Live: 'कांग्रेस मौका मिलते ही MP को बदनाम और बर्बाद कर देंगे'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने क्या किया, ये वक्त मध्य प्रदेश को विकसित बनाने का है, ऐसे वक्त में कांग्रेस को जरा भी मौका मिल गया तो एमपी को बदनाम और बर्बाद कर देंगे. कांग्रेस एक बार फिर एमपी को बीमारू बाबा देगी. कांग्रेस वो जंग लगा लोहा है जो रखे रखे खराब हो जाता है. कांग्रेस न खुद बदलना चाहती है और न वो देश को बदलना चाहती है."

PM Narendra Modi Live: 'कांग्रेस मौका मिलते ही MP को बदनाम और बर्बाद कर देंगे'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने क्या किया, ये वक्त मध्य प्रदेश को विकसित बनाने का है, ऐसे वक्त में कांग्रेस को जरा भी मौका मिल गया तो एमपी को बदनाम और बर्बाद कर देंगे. कांग्रेस एक बार फिर एमपी को बीमारू बाबा देगी. कांग्रेस वो जंग लगा लोहा है जो रखे रखे खराब हो जाता है. कांग्रेस न खुद बदलना चाहती है और न वो देश को बदलना चाहती है."

PM Narendra Modi Live: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस खुद को बदलना नहीं चाहती

कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस के नए संसद भवन को पहले दिन से विरोध किया. कांग्रेस नकारात्मकता फैलाती है. कांग्रेस नकारात्मकता फैलाती है. कांग्रेस खुद को बदलना नहीं चाहती है. कांग्रेस विकसित भारत के हर एक प्रोजेव्ट का विरोध करती है. कांग्रेस ने डिजिटल इंडिया का विरोध किया. आप बताइए जब आपके देश का नाम सम्मान बढ़ता है तो आपको खुशी होती है या नहीं.. लेकिन कांग्रेस को खुशी नहीं होती है."

PM Narendra Modi Live: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस जंग लगा हुआ लोहा है. कांग्रेस देशहित को नहीं समझती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बीजेपी ने मध्य प्रदेश को सुशासन दिया है. चारों तरफ से मध्य प्रदेश विकास कर रहा है. एमपी को लोगों ने विकास का रास्ता बनाया है. राजस्थान में कांग्रेस ने बर्बादी ला दी है. कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है. हजारों करोड़ों लूटती है. मध्य प्रदेश को कांग्रेस के हाथों में नहीं जाने देना है. क्या आप एमपी को फिर से बीमार बनाना चाहते हैं. कांग्रेस के पास भविष्य की सोच ही नहीं बची है. कांग्रेस जंग लगा हुआ लोहा है. कांग्रेस देशहित को नहीं समझती है.'

PM Narendra Modi Live: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस की मध्य प्रदेश में पहचान थी कुशासन

भोपाल रैली में पीएम मोदी ने कहा, "यह उत्साह बहुत कुछ कह रहा है. यह दिखाता है कि नई उर्जा से भरी भाजपा है. बीजेपी के कार्यकर्ता का मनोबल ऊंचा है. मध्य प्रदेश ने भाजपा को हमेशा आशीर्वाद दिया है. देश नई विकास यात्रा पर निकल गया है. मध्य प्रदेश सिर्फ विकास ही नहीं बल्कि विचार का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है. एमपी के लोगों ने कांग्रेस का कुशासन देखा है. कांग्रेस की मध्य प्रदेश में पहचान थी कुशासन. कांग्रेस के समय मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी."

PM Narendra Modi Live: भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

भोपाल रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश को देश का दिल का कहा जाता है. एमपी के लोगों ने हमेशा भरपूर आर्शीवाद दिया है.

बैकग्राउंड

Assembly Elections 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश और राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों के दौरे पर हैं. 


मध्य प्रदेश में बीजेपी इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव से पहले जनता तक पहुंचने के लिए आयोजित की जा रही पांच 'जन आशीर्वाद यात्राओं' के औपचारिक समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा को संबोधित कर रहे हैं.


वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 2 बजे के करीब जयपुर में दादिया ग्राम पंचायत में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम बीजेपी की परिवर्तन रथयात्रा की समाप्ति के अवसर पर रखा गया है.


2 सितंबर से बीजेपी राजस्थान में चार दिशाओं से ‘परिवर्तन यात्रा’ निकाल रही थी. पहली यात्रा की शुरुआत 2 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाईमाधोपुर में त्रिनेत्र मंदिर से की थी. दूसरी यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सितंबर को आदिवासी बहुल बेणेश्वर धाम से शुरू की थी. तीसरी यात्रा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर के रामदेवरा से हरी झंडी दिखाई. चौथी यात्रा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हनुमानगढ़ी ज़िले के गोगामड़ी मंदिर से यात्रा की शुरुआत की थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.