Assembly Elections 2023 Live: 'कैडर राज से संविधान राज'. त्रिपुरा में अमित शाह का कांग्रेस और लेफ्ट पर निशाना
Elections 2023 Live: पूर्वोत्तर के तीन राज्यो में चुनावी रण जारी है. त्रिपुरा में आज अमित शाह की रैली होनी है. वहीं, मेघालय और नगालैंड में नामांकन की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण में है.
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में कैडर राज और टोला बाजी की परंपरा को समाप्त कर त्रिपुरा को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम किया है. महिलाओं के खिलाफ अपराध में 50 फीसदी तक की कमी आई है.- अमित शाह
अमित शाह के साथ ही सीएम माणिक साहा ने भी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, वामपंथी सरकार के शासनकाल में 35 सालों में सिर्फ दक्षिण ज़िले में 69 लोगों के हत्या हुई है और आज वे फिर से सरकार में आने की कोशिश कर रहे हैं. जब तक नॉर्थ ईस्ट में विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा इसलिए यहां तीव्र गति से काम किया जा रहा है.
अगर आप चाहते हैं कि राज्य में एक बार फिर से भाजपा कि सरकार बने तो कमल का बटन दबाइए. वामपंथियों ने आपको अंधकार दिया था हमने आपको अधिकार दिए हैं. अब यहां सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित हो रहा है- अमित शाह
अमित शाह ने घुसपैठ को लेकर कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को अगर कोई रोक सकता है तो भाजपा रोक सकती है, बाकी दल तो इन घुसपैठियों को वोटबैंक समझते हैं.
पहले पूरा पूर्वोत्तर बम धमाकों से गूंजता था अब यहां ट्रेन और हवाई जहाजों की आवाज आती है. हमने राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू कर सभी कर्मचारियों के साथ न्याय करने का काम किया है.
शांतिरबाजार में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, सीपीआई (एम) के शासन के दौरान त्रिपुरा में 4000 लोग मारे गए थे और पूरे राज्य में हिंसा थी. बीजेपी ने ब्रू-रियांग समझौता किया और यहां विकास ले आई. CPI(M) ने विवाद पैदा किए जबकि हमने विश्वास बनाया.
पहले राशन कार्ड,सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था लेकिन हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है. PM ने HIRA-हाईवे, इंटरनेट,रेलवे, एयरपोर्ट, का जो मंत्र दिया था, उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है: केंद्रीय गृह मंत्री
कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं. कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अगरतला
आम आदमी पार्टी ने नगालैंड विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का एलान किया है. पार्टी मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों का एलान करेगी.
पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी सोमवार से प्रचार की शुरुआत कर रही हैं. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद ममता बनर्जी रोड शो करेंगी.
बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज त्रिपुरा पहुंच रहे हैं. शाह त्रिपुरा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे
बैकग्राउंड
Assembly Elections 2023 Live Updates: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनाव प्रचार जोरों पर है. त्रिपुरा में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि मेघालय और नगालैंड में नामांकन के लिए केवल आखिरी दो दिन बचे हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है. वहीं, मेघालय और नगालैंड में भी फरवरी में वोटिंग होगी.
त्रिपुरा में बीजेपी ने 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने 5 सीटें अपनी सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ी है. मेघालय में बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि नगालैंड में पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सोमवार (6 फरवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह त्रिपुरा में रहेंगे. वे दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह खोवाई में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही दक्षिण त्रिपुरा के संतिर बाजार में भी रैली का कार्यक्रम हैं.
इसके साथ ही टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और दूसरे नेता भी त्रिपुरा पहुंच रहे हैं. ममता बनर्जी सोमवार को त्रिपुरा में रोड शो करने वाली हैं.
नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में कुल 62.8 लाख मतदाता हैं. त्रिपुरा में कुल 28,13,478 मतदाता हैं. मेघालय में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 21 लाख है जबकि नगालैंड में कुल मतदाताओं की संख्या 13,09,651 है. तीनों राज्यों में कुल 31.47 लाख महिला वोटर हैं. तीनों राज्यों में 1.76 लाख वोटर मतदान में पहली बार हिस्सा लेंगे. 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 97,000 है. 31,700 दिव्यांग वोटर हैं. 2,600 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -