Assembly Elections Date: इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को तारीखों की घोषणा कर दी. 


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को मत डाले जाएंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन पांच राज्यों में हुए चुनाव का परिणाम तीन दिसंबर को आएगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस सहित कई दलों ने अपनी जीत के दावे किए. 


कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तारीखों का ऐलान होते ही दावा किया कि उनकी पार्टी जीतेगी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है.''   


उन्होंने आगे कहा, ''छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ जनता के पास जाएगी.जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है.''






बीजेपी क्या बोली?
बीजेपी अध्यक्ष जेपी ऩड्डा ने दावा किया कि उनकी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. उन्होंने एक्स पर लिखा, '' चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत से सभी राज्यों में  सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी. 






अशोक गहलोत ने क्या दावा किया? 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आपके (जनता) सहयोग से हमने सारे काम दिल से किए हैं. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान चार गुना रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. गहलोत ने कहा कि उनका उद्देशय राजस्थान नंबर 1 के संकल्प को साकार करना है. 






भूपेश बघेल क्या बोले?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघले ने कहा कि वो तैयार हैं. उन्होंने कहा, हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध माटी के अभिमान का नहीं रूकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे. भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार






शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा कि लोग उनके साथ हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है. मध्य प्रदेश की जनता का प्यार बीजेपी को लगातार मिलता रहा है, एक बार फिर विकास की रफ्तार को बनाए रखना है. डबल इंजन की सरकार पर मध्य प्रदेश को भरोसा है.  प्रदेश का मतदाता जागरूक है और जानता है कि मध्य प्रदेश को विकास की राह पर कमल का साथ ही ले जा सकता है तो इस बार की दिवाली कमल वाली.''






बीआरएस क्या बोली?
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता ने कहा कि हमारी सरकार फिर से बन रही है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''एक बार फिर हम तेलंगाना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए तैयार हैं.'' कविता ने आगे लिखा कि केसीआर एक बार फिर से. 


विधानसभा का कार्यकाल कब खत्म हो रहा है? 
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा. राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. वहीं तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म होगा. 


कहां किसकी सरकार है?
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. साथ ही छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. इसके अलावा मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. 


ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2023 Dates: एमपी समेत 4 राज्यों में एक चरण में वोटिंग, छत्तीसगढ़ में 2 फेज में मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे