Assembly Election Result 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार (3 दिसंबर) को तेलंगाना में पार्टी की बंपर जीत पर लोगों का धन्यवाद किया. वहीं उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हुए कहा कि हमें वोट देने के लिए शुक्रिया. 


खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत और दृढ़ निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे.’’    


उन्होंने आगे कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम-ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर ‘इंडिया’ के घटक दलों के साथ दोगुने जोश से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.’’






दरअसल, कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में झटका लगा है क्योंकि वो यहां से सत्ता से बाहर होती हुई दिख रही है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसके अलावा कांग्रेस तेलंगाना में बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रही है. 


बीआरएस ने तेलंगाना की हार पर क्या कहा?
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष क टी रामाराव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम निराशाजनक हैं, लेकिन वह दुखी नहीं हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘भारत राष्ट्र समिति को दो बार लगातार सरकार में आने का मौका देने के लिए तेलंगाना की जनता के आभारी हैं. आज के परिणाम से दुखी नहीं हूं, लेकिन निश्चित रूप से निराश हूं, क्योंकि हमें ऐसी अपेक्षा नहीं थी, लेकिन हम इसे सबक के तौर पर लेंगे और फिर से वापसी करेंगे.’’


ये भी पढ़ें- Election Result 2023: चुनाव परिणामों पर अमित शाह का विपक्ष पर वार, 'रिजल्ट ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति...'