Assembly Election 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों में महिलाएं करेंगी हार-जीत का फैसला, जानें कितने हैं वोटर
Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने बुधवार 18 जनवरी को पूर्वोतर के राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है. इन 3 सूबों की खास बात है कि यहां हार-जीत का फैसला महिला मतदाताओं पर टिका है.
Assembly Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार 18 जनवरी को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां सत्ता पर काबिज होने के लिए राजनीतिक दल बेकरार है. सरकार में आने के लिए सभी पुरजोर कोशिशों में हैं. पूर्वोंतर (Northeast) के इन राज्यों में कुल 62.8 लाख मतदाता हैं.
खास बात ये कि इन मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. मेघालय और नगालैंड में महिलाओं की आबादी पुरुषों से अधिक हैं तो त्रिपुरा में पुरुषों की आबादी महिलाओं से महज 15 हजार से कुछ अधिक है. एक तरह से ये कहा जाए तो यहां किसी भी पार्टी की जीत और हार का फैसला बहुत हद तक आधी आबादी पर निर्भर करता है तो ये गलत नहीं होगा.
मेघालय
मेघालय की कुल आबादी 2161129 की हैं. इस आबादी में महिलाएं की संख्या 1092396 हैं तो पुरुषों क आबादी 1068801 हैं. इस सूबे में पहली बार बालिग हुए यानी 18 साल के 81443 मतदाता है. इन मतदाताओं में दिव्यांग मतदता 7478 और बुजुर्ग मतदाता 22658 हैं और 100 साल के 290 मतदाता हैं. यहां मतदाता लिंग अनुपात 1022 हैं. इस सूबे में कॉनराड संगमा की अगुवाई में एनपीपी, बीजेपी और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों वाली गठबंधन सरकार सत्ता में हैं. यहां कांग्रेस ताकतवर रही है, लेकिन बीते कुछ चुनावों में उसकी हालत यहां खराब हुई है और उसका फायदा बीजेपी को मिला है. यहां 60 विधानसभा सीटें हैं.
नगालैंड
नगालैंड में भी गठबंधन की सरकार चल रही है. यहां भी मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार चला रहे हैं. यहां कुल आबादी 1309651 की है. इसमें से 656035 मतदाता महिलाएं हैं तो पुरुषों की आबादी 653616 है. पहली बार वोट डालने वाले 30049 वोटर हैं. 6970 वोटर दिव्यांग है, जबकि 80 साल के अधिक के 36403 वोटर हैं, जबकि 100 साल की उम्र वाले 1675 वोटर हैं. यहां मतदाता लिंग अनुपात 1004 है. साल 2023 का विधानसभा चुनाव यहां सत्ता पर काबिज नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी (BJP) मिलकर लड़ रही हैं. यहां एनडीपीपी 40 और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यहां कांग्रेस की राह आसान नहीं है.
त्रिपुरा
त्रिपुरा की आबादी पर गौर करें तो यहां कुल आबादी 28,13478 हैं. इसमें से 1414576 पुरुष हैं, जबकि 1398825 महिलाएं हैं. पहली बार यहां 65044 वोटर वोट देने जा रहे हैं तो दिव्यांग वोटरों का आंकड़ा भी अच्छा खासा हैं. यहां दिव्यांग वोटर 17297 है. 80 साल से अधिक के यहां 38039 वोटर हैं. 100 साल से अधिक के भी 679 वोटर इस सूबे में हैं. यहां मतदाता लिंग अनुपात 989 है. 22 मार्च 2023 को यहां विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यहां कुल 60 विधानसभा सीटों पर हमेशा ही सीपीआई(एम) और कांग्रेस की अदावत रही है. 2018 के विधानसभा चुनावों में 60 में 35 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था.
ये भी पढ़ेंः