नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जिन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां के पार्टी नेताओं के साथ रविवार को बैठक की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह ने महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के नेताओं से बीजेपी मुख्यालय में अलग-अलग मुलाकात की. इन तीनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.


माना जा रहा है कि बैठकों के दौरान चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई और शाह ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति और बीजेपी की रणनीति पर बातचीत की. इन तीन राज्यों में बीजेपी सत्ता में है. सभी राज्यों में बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ही है.


हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर तीनों ही राज्यों में बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत है. महाराष्ट्र और झारखंड के ज्यादातर लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी के सांसद हैं. वहीं हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी का ही कब्जा है.


हरियाणा: भूपिंदर हुड्डा ने दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा


यह भी देखें