हैदराबाद: कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने आलमपुर में स्थित प्रख्यात जोगुलाम्बा मंदिर में गुरुवार को पूजा करने के बाद, राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार अभियान शुरू किया. पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष भट्टी विक्रमार्का मल्लू ने अभियान शुरू होने के बाद बताया ''विपक्षी नेताओं के खिलाफ केसीआर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वह उचित नहीं है.''


राज्य के कामचलाऊ मुख्यमंत्री का प्रभार संभाल रहे के चंद्रशेखर राव को यहां केसीआर के नाम से ही जाना जाता है. कांग्रेस राज्य में चुनावी गठबंधन करने के लिए टीडीपी, सीपीआई और तेलंगाना जन समिति के साथ बातचीत कर रही है.


राफेल मामला: एक बार फिर CAG पहुंची कांग्रेस, 'फॉरेंसिक ऑडिट' और तथ्यों को रिकॉर्ड पर लाने की मांग की


तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल तकरीबन आठ माह बाद समाप्त होता लेकिन छह सितंबर को ही सरकार की सिफारिश पर राज्य विधानसभा भंग कर दी गई और प्रदेश में शीघ्र चुनाव की राह प्रशस्त हो गई. चुनाव आयोग ने अभी राज्य में चुनाव कार्यक्रम का एलान नहीं किया है.


यह भी देखें