Elections 2023: मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में काउंटिंग से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, पढ़ें बड़ी बातें
Northeast States Election Counting: भारत के पूर्वोत्तर हिस्से के तीन राज्य मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में 2 मार्च को वोटों की गिनती की जानी है. इसको लेकर सुरक्षा के कितने कड़े इंतजाम किए गए, जानें.
![Elections 2023: मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में काउंटिंग से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, पढ़ें बड़ी बातें Assembly Elections Counting Result 2023 Security Arrangements Preparation ECI Elections 2023: मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में काउंटिंग से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, पढ़ें बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/b6ba950af316e201d2f0bd32f5b782f41677673045088426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Northeast States Election 2023: पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तो हो चुके हैं और इसके नतीजे गुरुवार (2 मार्च) को आने हैं. इन तीनों ही राज्यों में वोटों की गिनती शांतिपूर्ण रहे, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए हैं और जगह-जगह पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है. इन्हें सुरक्षा की तीन परतों में रखा गया.
मेघालय में 12 जिलों पर 13 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. वोटों की गिनती के लिए 27 ऑब्जर्वर और 500 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. त्रिपुरा में पुलिस सादी वर्दी में भी तैनात रहेगी, जिससे कि कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी तुरंत जांच की जाए. वहीं, नगालैंड की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है क्योंकि यहां पर कुछ मतदान केंद्रों पर वोट भी पड़ रहे हैं.
मेघालय की सुरक्षा व्यवस्था
डिप्टी कमिश्नर स्वैप्निल टेम्बे ने बताया कि मतगणना करने वाले लोगों को पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है. सुरक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग का एक मानक प्रोटोकॉल है और सुरक्षा के तीन स्तर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक मतगणना हॉल में हमारे पास 10 टेबल हैं और तीन लोग प्रत्येक टेबल के सामने हैं. इसलिए पूरी निष्पक्षता से चुनाव परिणाम आएंगे. स्वैप्निल टेम्बे ने यह भी कहा कि उन्होंने ऑबर्जवर , रिटर्निंग अधिकारियों और राजनीतिक दलों के एजेंटों की उपस्थिति में पूरी जांच की है और कोई मुद्दा नहीं उठाया गया.
त्रिपुरा में सुरक्षा के इंतजाम
त्रिपुरा में सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अजय कुमार दास ने कहा कि मतगणना से पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस चौबीसों घंटे कानून व्यवस्था की स्थिति की जांच कर रहे हैं. राज्य के 21 मतगणना स्थलों पर 2 मार्च को 60 विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना होगी. मतगणना के दिन, हमारे पास बहुत सारे पुलिस कर्मी सादे पोशाक में होंगे ताकि यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो वे तुरंत उस पर जांच करेंगे.
नगालैंड में सुरक्षा के इंतजाम
वहीं, नगालैंड में 4 मतदान केंद्रों पर बुधवार (01 मार्च) को फिर मतदान हुआ है. यहां मतदान में गड़बड़ी की शिकायत के बाद ऐसा फैसला किया गया. अधिकारी ने कहा कि पुनर्मतदान जुन्हेबोटो निर्वाचन क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मतदान केंद्र, सानीस निर्वाचन क्षेत्र के पांगती वी, तिजित निर्वाचन क्षेत्र के जाबोका गांव और थोनोकन्या निर्वाचन क्षेत्र के पाथसो ईस्ट विंग में हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. हालांकि, राज्य में वोटों की गिनती के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
किस राज्य में कितनी सीटों पर हुआ मतदान
नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे जबकि, त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ था. तीनों राज्यों के नतीजे दो मार्च को एक ही दिन घोषित किए जाएंगे. तीनों राज्यों में वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. माना जा रहा है कि दोपहर तक सारे रिजल्ट आ जाएंगे. तीनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं. त्रिपुरा में 31 महिला उम्मीदवार सहित 259 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि नगालैंड में 4 महिला प्रत्याशियों सहित 184 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन बीजेपी के एक प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने से यहां पर 59 सीटों पर मतदान हुआ. जबकि मेघालय में भी 60 सीटें हैं, लेकिन यहां पर भी एक प्रत्याशी के निधन के कारण 59 सीटों पर ही मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें: Nagaland Election: नॉर्थ-ईस्ट में बीजेपी वाले बीफ खाते हैं, इस सवाल पर Temjen Imna ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)