Exit Poll का पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक पंजाब में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ?
नई दिल्ली: पंजाब का सियासी दंगल खत्म हो चुका है. शनिवार को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि पंजाब के सिंहासन पर कौन काबिज होगा? विभिन्न न्यूज़ चैनल और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल की मानें तो पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है.
आइए जानते हैं अलग-अलग न्यूज़ चैनलों का सर्वे:-
एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस
एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पा रही है.
बीजेपी-अकाली गठबंधन- 19 से 27 सीटें
कांग्रेस- 45 से 56 सीटें
आम आदमी पार्टी- 36 से 46 सीटें
इंडिया टूडे और एक्सिस
इंडिया टूडे और एक्सिस के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है.
बीजेपी-अकाली गठबंधन- 4 से 7 सीटें
कांग्रेस- 62 से 71 सीटें
आम आदमी पार्टी- 42 से 51 सीटें
अन्य- 0 से 2 सीटें
इंडिया टीवी और सी वोटर
इंडिया टीवी और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक भी पंजाब में आम आदमी पार्टी को को बहुमत मिल रहा है.
बीजेपी-अकाली गठबंधन- 5 से 13 सीटें
कांग्रेस- 41 से 49 सीटें
आम आदमी पार्टी- 59 से 67 सीटें
अन्य- 0 से 3 सीटें
इंडिया न्यूज़ और एमआरसी
इंडिया न्यूज़ और एमआरसी के सर्वे के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस और आप में कांटे की टक्कर है.
बीजेपी-अकाली गठबंधन- 7 सीटें
कांग्रेस- 55 सीटें
आम आदमी पार्टी- 55 सीटें
अन्य- 0 सीटें
न्यूज़ 24 और टूडेज चाणक्य
न्यूज़ 24 और टूडेज चाणक्य के सर्वे के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस और आप में कांटे की टक्कर है.
बीजेपी-अकाली गठबंधन- 9 सीटें
कांग्रेस- 54 सीटें
आम आदमी पार्टी- 54 सीटें
अन्य- 0 सीटें