नई दिल्ली: उत्तराखंड का सियासी दंगल खत्म हो चुका है. शनिवार को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि उत्तराखंड के सिंहासन पर कौन काबिज होगा? विभिन्न न्यूज़ चैनल और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल की मानें तो उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है.


आइए जानते हैं अलग-अलग न्यूज़ चैनलों का सर्वे:-


एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस


उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के अनुमान के साथ ही बीजेपी के लिए उत्तराखंड से बड़ी खुशखबरी है. एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी उत्तराखंड में कांग्रेस से सत्ता छीन सकती है.


बीजेपी- 34 से 42 सीटें


कांग्रेस- 23 से 29 सीटें


अन्य- 3 से 9 सीटें


इंडिया टुडे और एक्सिस


बीजेपी- 46 से 53 सीटें


कांग्रेस- 12 से 21 सीटें


अन्य- 2 से 6 सीटें


इंडिया टीवी और सी वोटर


बीजेपी- 29 से 35 सीटें


कांग्रेस- 29 से 35 सीटें


अन्य- 2 से 9 सीटें


इंडिया न्यूज़ और एमआरसी


बीजेपी- 38 सीटें


कांग्रेस- 30 सीटें


अन्य- 2 सीटें


न्यूज़ 24 और टूडेज चाणक्य


बीजेपी- 53 सीटें


कांग्रेस- 15 सीटें


अन्य- 2 सीटें