नई दिल्ली: पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) की शर्मनाक हार के बाद पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. दोनों राज्यों में चार फरवरी को हुए मतदान के बाद आप ने दावा किया था कि वह पंजाब और गोवा दोनों राज्यों में आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन चुनावी नतीजों के बाद उनके अरमानों पर पानी फिर गया है.
पिछले सप्ताह ही आप नेता और पंजाब चुनाव के लिए पार्टी रणनीतिकार संजय सिंह ने कहा था कि पार्टी 117 सीटों में से कम से 100 सीटें जीतेगी और राज्य से कांग्रेस और सत्तारूढ़ अकाली दल-भाजपा गठबंधन का सफाया कर देगी.
शनिवार को मतगणना का परिणाम उलटा आया. अकाली-भाजपा को जरूर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कांग्रेस फिर से जोरदार तरीके से सत्ता में लौट आई है. वहीं, आप के खाते में केवल 20 के करीब सीटें आई हैं.
चुनाव परिणाम से स्तब्ध आप कार्यकर्ता केजरीवाल के घर के बाहर से धीरे-धीरे खिसकने लगे.
सभी कार्यकर्ताओं के चेहरों पर हैरानी और निराशा के भाव नजर आए और कई नेताओं ने संवाददाताओं से बात करने से इंकार कर दिया.
पंजाब और गोवा के चुनावी नतीजों की घोषणा के लिए किए गए इंतजाम भी हटा दिए गए.
गोवा में आप का और भी ज्यादा बुरा हाल रहा, जहां वह खाता तक नहीं खोल पाई.
चुनावी रुझान और नतीजे के लिए केजरीवाल के घर के बाहर रखा बड़ा टीवी स्क्रीन बंद कर दिया गया है.
आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के रास्ते की ओर जाने वाली सड़क को सजाने के लिए इस्तेमाल किए गए तिरंगे गुब्बारे भी हटा दिए.
नतीजे आने के थोड़ी देर बाद ही पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है.
गोवा, पंजाब में हार के बाद केजरीवाल के घर सन्नाटा
एजेंसी
Updated at:
11 Mar 2017 05:54 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -