Assembly Election Results: त्रिपुरा में फिर खिला कमल, मेघालय-नगालैंड में भी बीजेपी की सरकार, जानिए तीनों राज्यों के चुनावी नतीजे
Assembly Election Results 2023: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों को पहला सेमीफाइनल बताया जा रहा था. इन चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है.
Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार (2 मार्च) को जारी किए गए. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ था जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. चुनाव नतीजों में बीजेपी (BJP) ने त्रिपुरा (Tripura) में वापसी की है. नगालैंड (Nagaland) में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिला. मेघालय (Meghalaya) में किसी को बहुमत नहीं मिला, लेकिन बीजेपी और एनपीपी (NPP) में सरकार बनाने को लेकर बात शुरू हो गई है. यहां जानिए तीनों राज्यों के नतीजों के बारे में.
सबसे पहले बात करते हैं त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों की. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया है. बीजेपी ने 60 में से 32 सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य में दूसरे नंबर पर लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन रहा. जिसे 14 सीटें मिलीं. इनमें से कांग्रेस के हिस्से में 3 सीटें आईं. टिपरा मोथा पार्टी ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की सहयोगी इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
त्रिपुरा में फिर से माणिक सरकार
त्रिपुरा चुनाव नतीजों में बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिला है. कांग्रेस को 8.6 फीसदी वोट हासिल हुआ. सीपीआईएम को 24.6 फीसदी वोट मिला है. त्रिपुरा में पिछली बार 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 35 सीटों पर जीत मिली थी और 43.59 फीसदी वोट हासिल हुआ था. सीपीआईएम ने 16 सीटें जीती थीं. आईपीएफटी ने 8 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. त्रिपुरा में एक बार फिर से माणिक साहा मुख्यमंत्री बनेंगे.
नगालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की वापसी
नगालैंड में सत्तारूढ़ एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली. 7 सीटों पर एनसीपी ने जीत दर्ज की. एनपीपी ने 5 सीटें, एनपीएफ को 2 सीटें, चिराग पासवान की एलजेपी (राम विलास) को 2 सीटें, नीतीश कुमार की जेडीयू को एक सीट मिली है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ने दो सीटों पर जीत का परचम लहराया. कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली.
नगालैंड में एनडीपीपी को 32.2 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. बीजेपी को 18.8 फीसदी, एनसीपी को 9.5 फीसदी, एलजेपी (राम विलास) को 8.7 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस को 3.54 फीसदी वोट मिले. नगालैंड में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 20 सीटों पर लड़ी थी और उसे 12 सीटों पर जीत मिली थी. एनडीपीपी ने 17 सीटें जीती थीं. एनपीएफ को 26 सीटों पर जीत मिली थी. नगालैंड में फिर से नेफियू रियो सीएम बनेंगे.
मेघालय में किसी को बहुमत नहीं
मेघालय के चुनाव नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. यहां एनपीपी 60 में से 26 सीटें जीतते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यूडीपी को 11 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस ने 5 सीटें, बीजेपी ने 2 सीटें, टीएमसी ने 5 सीटें जीती हैं. एनपीपी को सबसे ज्यादा 31.4 फीसदी वोट मिले. यूडीपी को 16.2 फीसदी, टीएमसी को 13.8 फीसदी, कांग्रेस को 13.2 फीसदी, बीजेपी को 9.3 फीसदी वोट मिले हैं.
एनपीपी-बीजेपी मिलकर बनाएंगे सरकार
मेघालय में सरकार बनाने के लिए सीएम कोनराड संगमा और बीजेपी के बीच बात हुई है. एनपीपी चीफ कोनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और नई सरकार के गठन के लिए बीजेपी से सपोर्ट मांगा. बीजेपी समर्थन देने के लिए राजी हो गई है. एक बार फिर से कोनराड संगमा ही सीएम बनेंगे. मेघालय में पिछली बार 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में एनपीपी (NPP) को 19 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस (Congress) ने 21 सीटें जीती थीं. बीजेपी (BJP) को 2 सीटें, यूडीपी को 6 सीटें, पीडीएफ को 4 सीटें मिली थीं. टीएमसी (TMC) को कोई सीट नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें-