Assembly Election 2022: एक तरफ जहां देश कोरोना की तीसरी लहर की मार झेल रहा है वहीं दूसरी तरफ आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की वजह से इन राज्यों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में यूपी का चुनावी पारा भी गरमाया हुआ है. यहां भी बिना कोरोना से डरे जनसभाएं और चुनावी प्रचार हो रहे है. हालांकि राहत की बात है कि बीते कुछ दिनों से देश में कोविड मामलों में कमी देखी गई है. 


वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राज्य का दौरा करेंगे. उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि गांधी हरिद्वार और हल्द्वानी विधानसभा सीटों पर वर्चुअल चुनाव प्रचार करेंगे. वह हरिद्वार और हल्द्वानी में वर्चुअल चुनाव प्रचार करेंगे. "इस बीच, प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया.


अपने इस दौरे के दौरान राहुल सुबह 11.30 बजे किच्छा मंडी में किसानों के साथ मीटिंग करेंगे. दोपहर सवा तीन बजे जवाहर लाल युवा केन्द्र पहुंचेगे और वर्चुअल रैली के जरिए लोगों से बातचीत करने की कोशिश करेंगे. वहीं शाम 4 बजकर 45 मिनट पर राहुल हर की पैड़ी हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होंगे.


मायावती सहारनपुर में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगी


प्रचार अभियान के तहत आज बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहारनपुर मंडल के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. बसपा मुख्‍यालय से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहारनपुर में बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में पांच फरवरी, शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. मंडल स्तरीय यह चुनावी जनसभा (सहारनपुर) टापरी-नागल रोड स्थित टापरी में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास मैदान में होगी, जिसमें सहारनपुर मंडल के सभी जिलों के पार्टी उम्मीदवार व प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे. 


योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर डोर टू डोर कैंपेन करेंगे


वहीं योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी पांच फरवरी को गोरखपुर में घर-घर जनसंपर्क करे लोगों से बातचीत करेंगे. दौरे के दौरान योगी सुबह नौ से 10 बजे मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में सिख समाज के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.इसके अलावा सीएम योगी आज मुज़फ्फरनगर और शामली के दौरे पर रहेंगे. सीएम शामली और थाना भवन में जन सभा करेंगे तो उसके बाद मुज़फ्फरनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ चरथावल और पुरकाजी विधानसभा में भी सभा को संबोधित करेंगे. 


जेपी नड्डा आज हापुड़ और नोएडा में करेंगे चुनाव प्रचार


बीजेपी के स्टार प्रचारक में से एक और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हापुड़ और नोएडा में चुनाव प्रचार करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार वह दोपहर 12:40 बजे मोदी नगर रोड़ के ब्रह्म देवी बालिका विद्यालय में  जनसभा करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 3:20 बजे नड्डा मुरादाबाद में जनसभा में शामिल होंगे. वहीं शाम 5:35 बजे सेक्टर 12, नोएडा में जनसम्पर्क करेंगे. शाम 5:50 बजे नड्डा भाऊराव देवरस इण्टर कॉलेज में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे. 


राजनाथ सिंह का यूपी दौरा


बीजेपी ने चुनाव की तारीख नजदीक देखते हुए पार्टी के सभी बड़े चेहरे को प्रचार में उतार दिया है. इसी क्रम में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यूपी दौरा करेंगे और कई चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित. रक्षा मंत्री आज 11:40 बजे मथुरा की बलदेव विधानसभा के दीनदयाल धाम, फरह में सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 01:15 बजे आगरा की खेरागढ़ विधानसभा के मण्डी समिति मैदान,खेरागढ़ में सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 03:10 बजे आगरा की आगरा ग्रामीण विधानसभा के ग्राम धमौला, कुण्डोल में सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे. 


अखिलेश यादव का अलीगढ़ और मथुरा दौरा आज


सपा नेता अखिलेश यादव आज दोपहर 12:15 बजे आगरा से हेलीकॉप्टर द्वारा अलीगढ़ पहुंचेंगे और यश रेजीडेंसी में दोपहर 12:15 बजे PC करेंगे. इसके बाद 2 बजे वह मथुरा के लिए निकलेंगे.


ये भी पढ़ें:


Asaduddin Owaisi Attack: यूपी में काफिले पर फायरिंग के बाद संसद में बोले असदुद्दीन ओवैसी- मैं मौत से नहीं डरता, मुझे नहीं चाहिए Z सिक्योरिटी


UP Election 2022: 'लॉकडाउन, नोटबंदी के चलते बंद होने की कगार पर पहुंचे उद्योग', प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना